65kmpl माइलेज के साथ Honda की रापचिक बाइक करेंगी Raider का सूपड़ा साफ़, कम कीमत में अपडेटेड फीचर्स

0
65kmpl माइलेज के साथ Honda की रापचिक बाइक करेंगी Raider का सूपड़ा साफ़, कम कीमत में अपडेटेड फीचर्स

65kmpl माइलेज के साथ Honda की रापचिक बाइक करेंगी Raider का सूपड़ा साफ़, कम कीमत में अपडेटेड फीचर्स । मार्केट में हाल ही में एक धांसू बाइक लांच कर दी है जिसका नाम Honda SP 125, इसका नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसे नया अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है।इसे 85,121 रुपये की कीमत पर लाया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े :- ट्रिपल कैमरा क्वालिटी के साथ OnePlus को मिटटी चटा देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

Honda SP125 बाइक डैशिंग लुक

Honda SP125 बाइक में आपको पुराना ही लुक देखने को मिला है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।

यह भी पढ़े :- iPhone का गुरुर तोड़ देंगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरे के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Honda SP125 बाइक पॉवरफुल इंजन & माइलेज

Honda SP125 बाइक में 124 सीसी का दमदार इंजन मिल जाता है। जो 10.7 bhp पावर और 10.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनेरेट करता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है।

Honda SP125 बाइक अपडेटेड फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Honda SP125 बाइक में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है। इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Honda SP125 बाइक कीमत

कीमत के बारे में अगर बताया जाये तो Honda SP125 बाइक को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये देखने को मिल जाती है। Honda SP125 में आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते इसमें क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें