चोरी – SP द्वारा किया गया मुआयना,जिला सहकारी बैंक में चोरी
चोरी – SP द्वारा किया गया मुआयना,जिला सहकारी बैंक में चोरी
मुलताई के रायआमला गांव में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में चार दिन पहले चोरों ने धावा बोलकर 20 हजार रुपए का सामान चुरा लिया था। बैंक में रखी नकद राशि जिस लॉकर में रखी थी उसका ताला नहीं टूटने से चोर रुपए चुराने में सफल नहीं हो पाए थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने रायआमला पहुंचकर मौके का जायजा लिया।
18 जुलाई की रात में चोरों ने रायआमला में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के भवन के शटर का ताला तोड़कर भवन में प्रवेश किया था। चोरों ने भवन में रखा लेन का पैनल हब, अलार्म की बैटरी, सीसीटीवी कैमरे सहित 20 हजार रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने बैंक में प्रवेश करने के दौरान छह से सात ताले तोड़े थे।
बैंक में नकद राशि रखने के उपयोग में आने वाले लॉकर का ताला चोर नहीं तोड़ पाए थे। जिसके चलते लॉकर में रखे 17 लाख रुपए सुरक्षित रह गए। बैंक के शाखा प्रबंधक शेषराव पांसे निवासी घाटबिरोली ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बैंक का मुआयना कर एसडीओपी नम्रता सोधिया और टीआई सुनील लाटा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व नवंबर 2016 में भी रायआमला के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में चोरी हुई थी। उस समय चोर छह लाख रुपए चुरा कर ले गए थे।