OnePlus की चटनी बनाने आया OPPO का सस्ता 5G स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी झन्नाट

0
OnePlus की चटनी बनाने आया OPPO का सस्ता 5G स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी झन्नाट

OnePlus की चटनी बनाने आया OPPO का सस्ता 5G स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी झन्नाट। भारतीय बाजार में हर दिन कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने कम बजट में दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, ताकि हर वर्ग के लोग इन स्मार्टफोन को खरीद सकें। इसी बीच अब OPPO ने बेहतरीन फीचर्स से लैस अपना लो बजट OPPO A59 5G स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। तो आइये जानते हैं OPPO A59 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –

यह भी पढ़िए:-गरीबों के बजट में आया Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ देखे कीमत

OPPO A59 5G की कैमरा क्वालिटी

ओप्पो के इस शानदार OPPO A59 5G स्मार्टफोन में आपको 13 MP + 2 MP का कैमरा दिया गया है जो 1080@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. और अगर हम इसके सल्फेटेड कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8MP का कैमरा दिया गया है जो 1080@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

OPPO A59 5G के स्पेसिफिशन्स

OPPO A59 5G स्मार्टफोन में आपको Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा जो की ColorOS 13.1 के Version पर आधारित Octa Core का Mediatek Dimensity 6020 (7 nm) का हाईएस्ट प्रोसेसर देखने को मिलता है। साथ ही इसमें  5000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी और 6.56 inches की फुल एचडी डिस्प्ले जो 90 Hz दिया गया है।इस  स्मार्टफोन में आपको रैम और रोम दो वेरिएंट में दिया गया है 

यह भी पढ़े:-2583 रुपये की मंथली किस्तो में घर लाये Honda की सॉलिड बाइक, 65kmpl माइलेज और फीचर्स भी ब्रांडेड

OPPO A59 5G की बैटरी

OPPO A59 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वॉट सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 45 से 60 मिनट का समय लगता है।

OPPO A59 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो OPPO A59 5G स्मार्टफोन फिलहाल Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर 13,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत पर आपको इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है।OnePlus की चटनी बनाने आया OPPO का सस्ता 5G स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी झन्नाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें