Zomato, वेज खाना ऑर्डर करने पर आया नॉनवेज खाना, ज़ोमैटो द्वारा सामने आयी लापरवाही ,उपभोक्ता ने लगाया 20 हजार जुर्माना
ग्वालियर। ऑनलाइन ऑर्डर पर वेज की जगह नॉनवेज की डिलीवरी करना शहर के प्रतिष्ठित सिंधिया राजवंश के जीवाजी क्लब को महंगा पड़ गया। गंभीर लापरवाही पर उपभोक्ता फोरम ने सुनवाई करते हुए क्लब के किचन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
ग्वालियर में एक परिवार ने जोमैटो के जरिए शहर के जाने माने रिहायशी जीवाजी क्लब से वेज खाना आर्डर किया। घर डिलेवर हुए खाने को परिवार ने जब खोल कर देखा तो हैरान रह गए क्योंकि उसमें लबाबदर मटर पनीर नही बल्कि चिकन करी थी। परिवार के पूरी तरह से शाकाहारी होने के चलते घर मे कई दिनों तक खाना नहीं खाया। इस गंभीर लापरवाही पर जब उपभोक्ता फोरम में इसकी याचिका दायर की गई तो फोरम ने क्लब के किचन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।