Apache की बोरिया बिस्तर बांध देगी Yamaha की स्पोर्टी बाइक, दमदार इंजन और ब्रांडेड फीचर्स युवाओ को बनायेगे दीवाना
Yamaha MT15 Bike: Apache की बोरिया बिस्तर बांध देगी Yamaha की स्पोर्टी बाइक, दमदार इंजन और ब्रांडेड फीचर्स युवाओ को बनायेगे दीवाना। यामाहा MT-15 भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फाइटर बाइक है। यह युवाओं को खास रूप से पसंद आती है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक लुक और किफायती कीमत इसे एक बढ़िया विकल्प बनाती है। आइये विस्तार से जानते है Yamaha MT 15 बाइक के बारे में.
Yamaha MT15 Bike के ब्रांडेड फीचर्स
Yamaha MT15 Bike अगर फीचर्स के बाद की जाए तो इसमें आपको ब्लूटूथ वाला कनेक्टिविटी एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिल जाता है जो की ई कनेक्ट एप के माध्यम से स्पोर्ट बाइक में कनेक्ट हो जाता है इसमें ही राइडर को कॉल एसएमएस ईमेल और फोन बैटरी से जानकारी सब देखने को मिल जाती है के माध्यम से पार्किंग स्थित खराबी और ईंधन खपत जैसी डिटेल्स भी देखने को मिल जाती है |
Yamaha MT15 Bike का पॉवरफुल इंजन
Yamaha MT15 Bike अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 155 सीसी का एक पावरफुल लिक्विड कोड इंजन देखने को मिल जाता है जो कि ए 10000 आरपीएम पर 18.1 bhp की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल ग्रेड में आपका सिस्टम दिया गया है और यह बाइक आपको 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी |
Yamaha MT15 Bike की कीमत
यामाहा कि बाइक में अगर कीमत की बात की जाए तो यह शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.68 से 1.74 लख रुपए के बीच का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल इस बाइक की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है भारत के मुकाबले बजाज पल्सर जैसे इसकी कई स्पोर्ट बाइक टक्कर दे रही है|