Yamaha की नई RX100 करेगी सबकी बोलती बंद, मार्केट में होगी धांसू इंट्री ,नया डिजाइन के साथ माइलेज में भी अव्वल

0
maxresdefault 26

Yamaha RX100: Yamaha की नई RX100 करेगी सबकी बोलती बंद, मार्केट में होगी धांसू इंट्री ,नया डिजाइन के साथ माइलेज में भी अव्वल ,देश के वाहन बाजार में टू व्हीलर की सबसे ज्यादा डिमांड है। आपको यहाँ पर बजट सेगमेंट टू व्हीलर से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। इस रिपोर्ट में आज हम आपको अपने समय की पॉपुलर बाइक यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

इस बाइक को पहली बार कंपनी ने देश के मार्केट में 1985 में उतारा था। हालांकि साल 1996 में इसके प्रोडक्शन को किसी कारण बंद कर दिया गया था। उस समय इसका नाम बाजार में मौजूद सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक में शामिल किया जाता था। इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही आपको ज्यादा माइलेज कंपनी उपलब्ध कराती थी।

यह भी पढ़े – सरकार ने जारी किये Ration Card के नए नियम, इन लोगों का निरस्त होगा राशन कार्ड

Yamaha RX100 New Look

ऐसे में अब यमहा के प्रेसिडेंट ISHIN CHICHANA ने कहा है कि कंपनी अपनी इस पॉपुलर बाइक को अपडेटेड इंजन और नए लुक के साथ फिर से बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी एलॉय व्हील्स भी ऑफर करेगी। इस बाइक को बजट सेगमेंट के ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया जा सकता है।

वहीं इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे 2025 या 2026 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।

Yamaha की नई RX100 करेगी सबकी बोलती बंद, मार्केट में होगी धांसू इंट्री ,नया डिजाइन के साथ माइलेज में भी अव्वल

125 सीसी से 200 सीसी इंजन मिल सकता है Yamaha RX100 में अपनी इस नई बाइक में कंपनी 2 स्ट्रोक इंजन की जगह पर सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन ऑफर कर सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक में 125 सीसी से लेकर 200 सीसी का इंजन मिल सकता है। जोकि 11 एचपी का अधिकतम पावर के साथ ही 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े – लाड़ली बहन योजना के लिए इन आसान तरीके से करें आवेदन, मिलेंगे पूरे 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद

Yamaha की नई RX100 करेगी सबकी बोलती बंद, इस तरह का होगा नया डिजाइन

इस बाइक के लुक की बात करें तो यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक के डिज़ाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में इस बाइक में वही पुराना लुक दिया जा सकता है। हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाने की संभावना है। इस बाइक में एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ ही एलईडी टर्न सिग्नल लैंप भी आपको मिलेगा। वहीं इसमें डीआरएल भी कंपनी ऑफर कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें