WhatsApp Banking – घर बैठे होंगे बैंक के सारे काम, बैंक ने जारी किया नया फीचर्स

0
whatsapp banking

WhatsApp Banking | देश में ​बैंकिंग की तस्वीर तेजी से बदल रही है। बैंक लगातार ग्राहकों की सुविधा के लिए नए फीचर जोड़ते जा रहे हैं। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से शुरू हुआ यह सफर अब WhatsApp बैंकिंग तक पहुंच गया है। अब आप व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हुए बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटा सकते हैं। अब मनी ट्रांसफर, नई चेकबुक लेने, केवाईसी करवाने जैसे काम से लेकर होम या पर्सनल लोन के लिए भी बैंक जाने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी।

व्हाट्सएप बैंकिंग के मामले में सिर्फ निजी बैंक ही नहीं बल्कि स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंक भी काफी आगे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक यानि एआई पर आधारित व्हाट्सएप बॉट आपकी हर मुश्किल को हल कर सकते हैं। अब आपको अपने मोबाइल में अपने बैंक का सर्टिफाइड व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा और मैसेज में Hi लिखकर भेजना होगा। आइए जानते हैं कि किस बैंक के कौन से व्हाट्सएप नंबर हैं और आप इनका लाभ कैसे उठा सकते हैं

ICICI BANK 9324959001

HDFC BANK 7065970659

AXIS BANK 7036165000

BANK OF BARODA 8433888777

YES BANK 8291201200

INDUSLAND 02244066666

KOTAC BANK 9718566655

UNION BANK 9666606060

IDBI 8860045678

SBI BANK 7208933148

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें