Weather Update – बारिश बन रही है जानलेवा,MP में नर्मदा, चंबल, बेतवा, शिप्रा अपने उफान पर,पशुपतिनाथ मंदिर भी हुआ पानी पानी,कई जिलों में छुट्टी की घोषणा

0
dewas talks 36

Weather Update – बारिश बन रही है जानलेवा,MP में नर्मदा, चंबल, बेतवा, शिप्रा अपने उफान पर,पशुपतिनाथ मंदिर भी हुआ पानी पानी,कई जिलों में छुट्टी की घोषणा

मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश हो रही है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। भोपाल में दो दिन से हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार बारिश के कारण भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है। भोपाल के तीनों बांध कलियासोत, भदभदा और कोलार के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल में रविवार शाम से अभी तक 6 इंच पानी गिर चुका है। राजधानी में 1 जून से अब तक सामान्य से 75% ज्यादा पानी गिर चुका है। सामान्य तौर पर अब तक 24 इंच बरसात होना चाहिए थी, लेकिन पानी 20 इंच ज्यादा गिर चुका है। मंदसौर में शिवना उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है।

dewas talks

देवास में भी हुयी तेज बारिश

देवास सहित जिले में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। जिले के कई इलाकों में तेज बारिश से निचले क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सोमवार शाम से ही रुक-रुक कर बारिश होने लगी थी। रात के समय तो कई क्षेत्रों में जोरदार झमाझम बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी चलता रहा।

नर्मदापुरम में स्कूलों में छुट्‌टी

नर्मदापुरम में भी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। यहां नर्मदा खतरे के निशान के करीब 967 फीट पर बह रही है। निचली बस्तियों में पानी आने लगा है। तवा डैम के गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम शहर का हरदा और बैतूल से संपर्क टूट गया है। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर सुखतवा नदी के पुल पर पानी है, जिससे करीब 11 घंटे से NH-69 बंद है। नर्मदापुरम- हरदा स्टेट हाईवे पर हथेड़ नदी पर बाढ़ का पानी आने से मार्ग बंद हो गया। बाढ़ के खतरे को देखते हुए अफसरों ने संजय नगर, आदमगढ़, महिमानगर, बंगाली कॉलोनी, खोजनपुर के रहवासियों को राहत शिविर में पहुंचने की मुनादी कराई है। राजगढ़ और सीहोर में भी स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है।

भोपाल में स्कूलों में छुट्टी

भोपाल में लगातार दो दिन से तेज बारिश हो रही है। सोमवार रातभर से अभी तक बारिश का दौर जारी है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अत्यधिक बारिश को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में आज मंगलवार 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। राजधानी में 1 जून से अब तक सामान्य से 75% ज्यादा पानी गिर चुका है। सामान्य तौर पर अब तक 24 इंच बरसात होना चाहिए थी, लेकिन पानी 20 इंच ज्यादा गिर चुका है।

बैतूल में स्कूलों में छुट्टी

बैतूल में लगातार दो दिन से तेज बारिश हो रही है। सोमवार रातभर से अभी तक बारिश का दौर जारी है। अत्यधिक बारिश को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 16 अगस्त और 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। बैतूल में 1 जून से अब तक सामान्य से 80% ज्यादा पानी गिर चुका है। सामान्य तौर पर अब तक 28 इंच बरसात होना चाहिए थी, लेकिन पानी 23 इंच ज्यादा गिर चुका है।

मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भी भरा पानी

शिवना ने किया पशुपतिनाथ भगवान का जलाभिषक मंदसौर में भी भरी बारिश हो रही है। इस सीजन में पहली बार शिवना नदी उफना गई और पानी पशुपतिनाथ मंदिर तक आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें