देवास में हुआ हथियार से हमला-विवाद चुनावी रंजिश में हुआ,मारपीट में चार लोग हुए घायल
देवास में हुआ हथियार से हमला-विवाद चुनावी रंजिश में हुआ, मारपीट में चार लोग हुए घायल
देवास में दो पक्षों में शुक्रवार रात जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष ने तलवार समेत अन्य हथियार निकाल लिए। हमले में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि विवाद चुनावी रंजिश का है।
शुक्रवार रात सांई रेस्टोरेंट के पास गांव सिंगावदा में मजाक में हाथ हिलाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में हथियार चल गए और दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गए। एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए।
घायल शंकर चौहान ने बताया यह विवाद पिछले दिनों हुए सरपंच चुनाव में हार की रंजिश को लेकर हुआ। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने फरियादी सुशील पिता रामप्रसाद चौहान की रिपोर्ट पर आरोपी शिवनारायण, हिन्दू सिंह, भारत, लाखन, महेन्द्र, संदीप, राकेश व राधेश्याम सभी निवासी सिंगावदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष की और से फरियादी संदीप चौहान निवासी सिंगावदा की रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश ,रामनिवास, लाखन, जितेन्द्र, राजेश, रवि, सुशील व शंकर सभी निवासी सिंगावदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके मामले को जांच में लिया है।