पानी बहा ले गया 3 ज़िन्दगी – पुलिया पार करते समय हुआ हादसा,रक्षाबंधन पर लाने गया था बहनो को,बैतूल
पानी बहा ले गया 3 ज़िन्दगी – पुलिया पार करते समय हुआ हादसा,रक्षाबंधन पर लाने गया था बहनो को,बैतूल
राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार से जोरदार बारिश जारी है। भोपाल में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। देर शाम भी तेज बारिश शुरू हो गई। बैतूल में पुलिया पार करते समय भाई-बहन और 3 साल की भांजी बह गए। युवक रक्षा बंधन पर बहन को लाने गया था। हादसा लीलाझर गांव के पास खड़पडा नदी में हुआ। फिलहाल तीनों लापता हैं। मुलताई से होमगार्ड दल रवाना हो गया है।
बोरदेही थाना क्षेत्र में राजेंद्र ओमकार (30) रक्षा बंधन पर बहन संध्या (28) को घर लाने के लिए गया था। उसके साथ 3 साल की भांजी लावण्या भी थी। गांव लौटते समय खड़पडा नदी में पुलिया पार करते समय तीनों बह गए।
बैतूल में ही माचना नदी के पुल के ऊपर पानी चढ़ गया। बावजूद एक बस ड्राइवर ने पुल के ऊपर से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस निकाल दी। इससे सभी घबरा गए। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बस खड़ी करवाकर परमिट, फिटनेस निरस्त करने और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई के लिए लिखा है।
बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मध्यप्रदेश में 3 इंच बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा रतलाम में 3 इंच बारिश हुई। इसके अलावा पचमढ़ी नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल में 1-1 इंच, इंदौर, धार, खंडवा में आधा-आधा इंच, दमोह, खरगोन, सागर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला, खजुराहो और गुना में भी कहीं-कहीं बारिश हुई।