Virat Kohli Century: King Kohli ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये और मारा शतक 12 चौके और 1 छक्का जड़ा

0
23kohli3

Virat Kohli Century: King Kohli ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये और मारा शतक 12 चौके और 1 छक्काश्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 87 गेंदों में 113 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. विराट कोहली के वनडे करियर का ये 45वां शतक है. कोहली ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोहली के सतक की बहोत चर्चा हो रही है और किंग कोहली के फैंस भी काफी खुस नजर आ रहे है और सोसल मीडिया पर किंग कोहली की तस्वीरें शेयर कर रहे है   

Virat Kohli SA

यह भी देखिये : – Honda Activa का 7G मॉडल, आ रहा है अपने अट्रैक्टिव लुक के साथ मार्केट में आग लगाने सुपर फीचर्स, के साथ

Virat Kohli Century: King Kohli ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये और मारा शतक 12 चौके और 1 छक्का जड़ा कुछ फैंस कोहली के शतक को उनके वृंदावन दौरे से भी जोड़ रहे हैं. बता दें कि विराट इस सीरीज से पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन गए थे. यहां पर उन्होंने नीम करौली बाबा के आश्रम में दर्शन किए थे. वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने शतक जड़ दिया. ट्विटर पर एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा, केएल राहुल भी बाबा नीम करौली के आश्रम जाना चाहेंगे

Virat Kohli Century: King Kohli ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये और मारा शतक 12 चौके और 1 छक्का जड़ा

listing image kohli 1667623486

यह भी देखिये : – INDIA के 5 ऐसे Railway Station जहां सबसे ज्यादा हैप्लेटफॉर्म

Virat Kohli Century: King Kohli पहले से जी बहुत चर्चित बल्लेबाज है और उन्होंने कई बार सतक मारा है और भारत का नाम रोसन किया है और उनके इसी अंदाज से उनके लाखो फैन है ये भी कह सकते है की उनके हीरो है उन्होंने कहा, सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से खेला, उससे मुझे अपना गेम खेलने का मौका मिला. हमने श्रीलंका पर शुरू से ही दबाव बनाए. मुझे पूरी पारी में बल्लेबाजी करनी थी जैसा कि मैं हमेशा एकदिवसीय मैचों में करता हूं लेकिन फिर भी अपने स्ट्राइक-रेट को नियंत्रण में रखने में सफल रहा क्योंकि हमें बड़े स्कोर की जरूरत थी और ओस एक कारक होने वाली थी. मुझे खुशी है कि मैं खेल की गति से खेल सका और यह सुनिश्चित किया कि हम न केवल 340, बल्कि 370 से अधिक का स्कोर बनाएं

Virat Kohli Century: King Kohli पहले से जी बहुत चर्चित बल्लेबाज है और उन्होंने कई बार सतक मारा है और भारत का नाम रोसन किया है और उनके इसी अंदाज से उनके लाखो फैन है ये भी कह सकते है की उनके हीरो है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें