विदेशी ग्राहकों को दीवाना बना रहा ये अनोखा आम, एक साथ मिलेंगे 2 स्वाद, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

इस साल लखनऊ सहित पूरे देश में मालिहाबाद के आमों का जलवा देखने को मिलेगा. मालिहाबाद के बागों में इस बार हर तरह की नई आम की किस्में पककर तैयार हैं. इनमें से एक खास आम है जो एक साथ दो तरह का स्वाद देता है. मल्लिका नाम का ये आम मीठा भी है और खट्टा भी. साथ ही इसका वजन तकरीबन एक किलो होता है और लंबाई हाथ की हथेली जितनी होती है.
खास बात ये है कि सिर्फ एक आम खाने से ही आपका पेट भर जाएगा. दरअसल, ये आम लखनऊ शहर के मालिहाबाद बगीचे में उपजाया जाता है. अवध नर्सरी के आफताब ने बताया कि इस आम की मांग देश ही नहीं विदेशों में भी है.
यह भी पढ़े :- Creta के परखच्चे उड़ा देंगी Mahindra की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी दनादन, देखे कीमत
Table of Contents
विदेशी ग्राहक भी हैं दीवाने
आफताब ने बताया कि ये आम 60 से 100 रुपये किलो के रेट में बाजार में बिकता है. वहीं, विदेशों से कई ग्राहक और किसान हैं जो मल्लिका आम के लिए कोई भी रकम देने को तैयार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मल्लिका का स्वाद चौसा, लंगड़ा और दशहरी आम से भी ज्यादा बेहतर होता है. इसकी गठली पतली होती है और ये आम जून से जुलाई महीने के बीच पकता है.
यह भी पढ़े :- Oppo की नींदे उड़ा देगा Vivo का कंटाप स्मार्टफोन, फैंटास्टिक कैमरा क्वालिटी के साथ 5000mAh धाकड़ बैटरी, देखे कीमत
गरीब का आम!
आफताब ने बताया कि मल्लिका आम में गूदा बहुत ज्यादा होता है. इसका वजन तो एक किलो होता है लेकिन ये खाने में बहुत हल्का होता है, इसीलिए लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आने वाले समय में ये आम दशहरी जैसे आमों को भी टक्कर देने वाला है. उन्होंने बताया कि अब किसानों को भी मल्लिका आम से ज्यादा मुनाफा हो रहा है, क्योंकि ये आम 60 से 100 रुपये और कभी-कभी 200 रुपये किलो तक बिक जाता है. ये आम हमेशा कम जगह में छोटे पौधे पर लगता है. ये आम हर साल आता है. इस वजह से ये किसानों के लिए भी फायदे का सौदा है.