अद्वितीय कला – पेड़ की जटाओ और शाखाओ से बनाया ,बाबा महाकाल का स्वरूप

0
mahakal 1

अद्वितीय कला – पेड़ की जटाओ और शाखाओ से बनाया ,बाबा महाकाल का स्वरूप – सिवनी। कहते हैं कि कण-कण में भगवान होते हैं। उसको सार्थक करते हुए सिवनी के एक कलाकार ने चंदन, पीपल और बरगद की लकड़ी और बेलाओं से भगवान महाकाल की खूबसूरत प्रतिमा बनाई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

दरअसल, यह प्रतिमा शहर के ढिमरी मोहल्ला निवासी विक्की कश्यप और उसके दोस्तों ने मिलकर ,सिवनी शहर के प्राचीन मठ मंदिर प्रांगण में बनाई गई है। 25 से 30 दिन की कड़ी मेहनत और लगन से महाकाल की प्रतिमा तैयार की गई है, जिसे देखने के लिए जिले के बाहर से भी लोग आ रहे हैं।

कलाकार विक्की कश्यप ने बताया कि वे आर्ट कलाकार हैं और उनमें कुछ ना कुछ नया करने का जुनून रहता है। इस बार उन्होंने आंधी तूफान में गिरे चंदन, पीपल के पेड़ की टहनी और बरगद की बेला से 10 फीट ऊंची भगवान महाकाल की प्रतिमा को बनाया है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा को तैयार करने में 25 से 30 दिन लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें