उज्जैन – महाकाल मंदिर में लगी आग ,कागज और प्लास्टिक के कारण लिया विशाल रूप, श्रद्धालुओं हुए भयभीत

0
screenshot 2022 07 22 092627 1658462296

उज्जैन – महाकाल मंदिर में लगी आग ,कागज और प्लास्टिक के कारण लिया विशाल रूप, श्रद्धालुओं हुए भयभीत

विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे श्रद्धालु दहशत में आ गए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग नागचंदेश्वर मंदिर के नीचं लगी। यहां फोल्डिंग ब्रिज का कार्य चल रहा है। वेल्डिंग की चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। इस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

बता दें-नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में एक बार सावन में नागपंचमी पर ही खुलते हैं। इस दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मंदिर तक पहुंचने के लिए बन रहा ब्रिज महाकाल मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर मंदिर तक दर्शन को पहुंचेंगे। निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के नीचे प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। गुरुवार रात शयन आरती से पहले करीब 10 बजे चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान वहां काम कर रहे लोग और कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें