उज्जैन – बोलेरो बनी नाव,पानी के सामने बंद पड़ी बोलेरो की चाल ,सवार थे तीन लोग
उज्जैन – बोलेरो बनी नाव |
उज्जैन नगर से थोड़ी दूर ग्राम बलोदा के पहले बनी एक पुलिया पर एक बोलेरो बह गई। अच्छी बात यह रही कि उसमें सवार तीनों लोगों ने समय रहते गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचा कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सोमवार को सुबह से ही नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में ग्राम बालोदा के नाले में पानी बढ़ने के बाद पुल से गाड़ी निकालने की कोशिश में यह हादसा हुआ।
उज्जैन जा रहे तीन लोगों ने बोलेरो को पुलिया से निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी देख रुक गए। पुलिया पर पानी का बहाब तेज होने के दौरान गाड़ी अचानक बंद हो गई, तभी पानी का स्तर भी बढ़ने लगा। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहर निकल गए। कुछ ही देर में देखते ही देखते गाड़ी नाव की तरह पानी में बह गई। जो कुछ समय बाद पानी के प्रवाह में आगे बढ़ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो में 3 लोग सवार थे। पानी बढ़ने से महिदपुर से जैथल हो कर उज्जैन पहुंच मार्ग बंद हो गया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।