KTM को अकड़ना भुला देगा TVS Apache का कंटाप लुक, धुँआधार फीचर्स के साथ माइलेज भी फर्राटेदार
KTM को अकड़ना भुला देगा TVS Apache का कंटाप लुक, धुँआधार फीचर्स के साथ माइलेज भी फर्राटेदार। TVS Motors भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में कई दशकों से राज करती आ रही है। ऐसे में TVS अपने स्पोर्ट लुक बाइक और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से लोगो की काफी लोकप्रिय है। हाल ही में TVS ने 160CC पावरफुल इंजन के साथ अपनी TVS Apache RTR 160 को पेश कर दिया है। तो चलिए आज हम आपको TVS Apache RTR 160 के कीमत और फीचर्स के बारे में बताते है
यह भी पढ़े :- Oppo की होशियारी निकाल देगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरे के साथ देखे कितनी होगी कीमत
Table of Contents
TVS Apache RTR 160 के फीचर्स
TVS Apache RTR 160 बाइक में कई एडवांस लेवल के फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बाइक में आपको speedometer, ओडोमीटर, low fuel indicator, एवरेज इंडिकेटर, दो ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन, स्टैंड अलार्म और अलार्म क्लॉक स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल ABS जैसे बेहतरीन और जबरात फीचर्स के साथ पेश किया है।
यह भी पढ़े :- 30KM माइलेज के साथ Maruti की धांसू कार, दमदार इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स वो भी इतनी सी कीमत में
TVS Apache RTR 160 का तगड़ा इंजन
इस अपडेट के तहत कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4V के इंजन पर भी ध्यान दिया है। इस बाइक में अब आपको 159.7 CC सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 9,250 RPM पर 17.31bhp की मैक्सिमम पावर और 7,250 RPM पर 14.73nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 का जबराट माइलेज
TVS Apache RTR 160 बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलने वाला है। साथ ही इस बाइक में टॉप स्पीड की बात करे तो इस बाइक की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिलती है।
TVS Apache RTR 160 की कीमत
TVS Apache RTR 160 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस TVS Apache RTR 160 बाइक को 1.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया है, जो 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। TVS Apache RTR 160 का मुकाबला Bajaj Pulsar N 160 और KTM से देखने को मिलता है।