Bajaj Pulsar को पछाड़ देगी TVS की ये धमाकेदार बाइक, माइलेज से लेकर डिजाइन तक सब है नंबर वन

0
TVS Apache RTR 160 4V Engine Mileage Features Price

TVS Apache RTR 160 4V Engine Mileage Features Price

TVS Apache RTR 160 4V – Bajaj Pulsar को पछाड़ देगी TVS की ये धमाकेदार बाइक, माइलेज से लेकर डिजाइन तक सब है नंबर वन। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में TVS कंपनी के बाइक्स को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है, TVS ने हाल ही में TVS Apache RTR 160 4V को लॉन्च किया था। 

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की बात करें तो यह TVS के तरफ से आने वाला सबसे दमदार बाइक है, इस बाइक में हमें TVS के तरफ से काफी अट्रैक्टिव डिजाइन साथ ही काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता है। तो चलिए TVS Apache RTR 160 4V बाइक के फीचर्स के बारे में जानते है।  

यह भी पढ़े – Samsung की छुट्टी करने आ गया OnePlus का यह दमदार 5G स्मार्टफोन, 12GB RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज

TVS Apache RTR 160 4V की दमदार Engine 

TVS Apache RTR 160 4V Engine
TVS Apache RTR 160 4V Engine

TVS Apache RTR 160 4V एक बहुत ही पावरफुल बाइक है। अगर TVS Apache RTR 160 4V के इंजन की बात करें तो हमें इस बाइक में TVS के तरफ से 159.7 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 17.31bhp की पावर और साथ ही 14.73nm का Torque जेनरेट कर सकता है। और ट्रांसमिशन की बात करें तो हमें 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है। 

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की माइलेज 

अगर TVS के इस बाइक के माइलेज की बात करें तो हमें इस बाइक में TVS के तरफ से काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। TVS Apache RTR 160 4V बाइक के माइलेज की बात करें तो हमें इस बाइक में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 

TVS Apache RTR 160 4V की Features 

TVS Apache RTR 160 4V बाइक में हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है। यदि इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो हमें इस बाइक में TVS के तरफ से Digital Instrument Cluster, Smartphone Connectivity, Turn by Turn Navigation System, Bluetooth Connectivity जैसे कई सारे Features देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़े – धमाकेदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की कीमत 

TVS Apache RTR 160 4V एक बहुत ही पावरफुल साथ ही काफी अट्रैक्टिव बाइक है, इस बाइक में हमें स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है। यदि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक के कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत ऑन रोड ₹1,47,148 के करीब है, वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,56,280 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें