ट्यूब बना जीवन दान – प्रेग्नेंट महिला को ट्यूब से कराया उफनती नदी पार
ट्यूब बना जीवन दान – प्रेग्नेंट महिला को ट्यूब से कराया उफनती नदी पार
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है। इस बीच हरदा के कुकरावद गांव से एक शर्मिंदा करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां प्रेंग्नेट महिला को ट्यूब के सहारे उफनती नदी पार कराई गई। नदी के दूसरे किनारे पर जननी एक्सप्रेस खड़ी थी। जहां तक पहुंचने का कोई अन्य साधन नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को ट्यूब का सहारा लेना पड़ा।
हाल ही में हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी के रपटे पर बाढ़ का पानी आ गया था। ऐसे में महिला को दूसरे किनारे तक पहुंचाने के लिए जुगाड़ से काम चलाना पड़ा। वहां पहुंचने के बाद महिला को एंबुलेंस की मदद से निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया है। मामला मंगलवार का है।
ट्यूब पर लकड़ी का पटिया बांधकर कराया पर
कुकरावद गांव के रहने वाले गणेश खोरे ने बताया कि मेरी पत्नी राजंती (25 वर्ष) को प्रसव पीड़ा हो रही थी। गांव के बाहर रपटे पर बाढ़ का पानी था। ऐसे में ग्रामीणों ने ट्यूब पर लकड़ी का पटिया बांधा और उस पर पत्नी को बैठाकर नदी पार कराई। दूसरे किनारे पर खड़ी एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया गया।