Indian Railways: ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबर … फ्री खाने के साथ मिलेगा घूमने का मौका!

0
22_05_2021-railway-news_21665438_174542900

Indian Railways: ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबर … फ्री खाने के साथ मिलेगा घूमने का मौका! अप्रैल महीने में अगर आप भी कहीं ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपको श्रीनगर घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज में आपको पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. वह पैकेज के साथ ही फ्री मिलेगा

यह भी पढ़े : – Umran Malik के पिता सब्जी के ठेले पर सब्जिया बेच कर अपना गुजारा करते थे , आज अपनी फास्ट गेंदबाजी से पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं Umran

Indian Railways: ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबर खाने के साथ मिलेगा घूमने का मौका आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स
कितने दिन का होगा पैकेज – 5 रात/6 दिन 
डेस्टिनेशन कवर्ड – गुलमर्ग – पहलगाम – श्रीनगर – सोनमर्ग
जाने की तारीख – 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल
पैकेज की कॉस्ट – 42,000 रुपये
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

image 18

कितना होगा किराया
इस पैकेज में खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 59,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 42,000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा इसके अलावा 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 39,400 रुपये होगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट का किराया 34,400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा

यह भी पढ़े : – Akshay Kumar अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना है बेहद खूबसूरत सवर्ग की अपसरा भी सरमा जाए खूबसूरती देख

किस दिन कहां करना होगा सफर ?
यात्रियों को स्पाइसजेट के जरिए सफर करना होगा. आपको पहले दिन मुंबई से श्रीनगर जाना होगा. इसके बाद में दूसरे दिन श्रीनगर से पहलगाम जाना होगा. तीसरे दिन श्रीनगर में घूमने का मौका मिलेगा. चौथे दिन श्रीनगर से सोनमर्ग जाना होगा. पांचवे दिन श्रीनगर से गुलमर्ग जाना होगा और छठे दिन श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें