Railways News: ट्रैन से सफर करने वालो के लिए बुरी खबर इस रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले देखें लिस्ट

0
R1 570 850

Railways News: ट्रैन से सफर करने वालो के लिए बुरी खबर इस रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले देखें लिस्ट जबलपुर (jabalpur railway) रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली (katni singrauli) रेल खंड पर दोहरीकरण  प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलॉकिंग के कारण एक बाद फिर यहां की 4 ट्रेनों को रद्द करने के साथ 4 के रूट बदल दिए गए हैं. इसे में इलाके के लोगों को अगले कुछ दिन परेशानी उठानी पड़ सकती है. देखें गाडियों की लिस्ट

Indian Railways News: भोपाल। कटनी से सिंगरौली (katni singrauli) के बीच सफर करने वाले यात्रियों किए एक बार फिर समस्या बढ़ने वाली है. कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण  प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते. जबलपुर रेल मंडल (jabalpur railway) ने 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. ऐसे में अगले कुछ दिन इलाके का व्यापार और सफर दोनों प्रभावित होगा.

यह भी पढ़े : – Hyundai ने अपने ग्राहकों को दिया शानदार गिफ्ट , अपनी पॉपुलर कार को किया सस्ता, कीमत सिर्फ इतनी

Railways News: ट्रैन से सफर करने वालो के लिए बुरी खबर इस रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले देखें लिस्ट

image 93

ये गाड़ियां 13 से 19 मार्च के बीच प्रभावित रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को कई समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है. इनमें इलाके की लाइफलाइन कटनी-बरगवां-कटनी मेमू भी शामिल है. इसके अलावा कलकत्ता से अलग-अलग जगहों के लिए चलने वाली 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. नीचे देखें लिस्ट

Railways News: ट्रैन से सफर करने वालो के लिए बुरी खबर ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: जबलपुर से 13 से 19 तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस: भोपाल से 11, 15 एवं 18 मार्च को और सिंगरौली से 14, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त रहेगी
सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस: सिंगरौली से 12 और 19 मार्च को और निजामुद्दीन से 13 और 20 मार्च को निरस्त रहेगी
कटनी-बरगवां-कटनी मेमू पैसेंजर: 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य निरस्त रहेगी

यह भी पढ़े : – PM Kisan Scheme: क्या आपके बैंक अकाउंट में अब तक नहीं आया पीएम किसान योजना का पैसा? जल्द करें यह काम

Railways News: इन गाड़ियों के रूट बदले

– हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस हावडा से 13 मार्च और भोपाल से 15 मार्च को दोनों दिशाओं से गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

– संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस संतरागाछी से 17 मार्च को गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा से होकर चलेगी

– कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 15 को एवं कोलकाता से 18 मार्च को गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते होकर चलेगी

– मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता से 16 मार्च को और मदार जंक्शन से 13 मार्च को बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें