Creta की हस्ती मिटा देंगी Toyota की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झक्कास फीचर्स

0
Creta की हस्ती मिटा देंगी Toyota की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झक्कास फीचर्स

Creta की हस्ती मिटा देंगी Toyota की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झक्कास फीचर्स । भारत में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आज हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें बेच रही है. वहीं बात की जाए जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) की, तो कंपनी ने अब तक इस सेगमेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। टोयोटा इस सेगमेंट में पहले अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) कॉम्पैक्ट एसयूवी को बेच रही थी, जो कि मारुति ब्रेजा पर आधारित थी. लेकिन कम बिक्री के चलते कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में डिस्कन्टिन्यू कर दिया।

यह भी पढ़े :- Punch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की धांसू कार, लक्ज़री लुक में 40kmpl माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स

New Toyota Raize SUV जल्द होगी लांच

ऐसे में अब कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, रेज (Toyota Raize) को उतारने की तैयारी कर रही है. टोयोटा ने हाल ही में भारत में इस एसयूवी का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा रेज न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. यह एसयूवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है।

यह भी पढ़े :- Innova के टापरे बिकवा देंगा Maruti Ertiga का मॉडर्न लुक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत भी होगी कम

Toyota Raize SUV झक्कास फीचर्स

Toyota Raize एसयूवी के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो इस suv का बाहरी लुक थोड़ा अलग हो सकता है. इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पूरी तरह से नया रियर सेक्शन मिलेगा। इंटीरियर फीचर्स भी ब्रेजा के जैसे हो सकते हैं, लेकिन इसमें भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी कार को अपने अनुसार नए रंग और उपकरणों के साथ लांच कर सकती है।

Toyota Raize SUV पॉवरफुल इंजन

Toyota Raize के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो इस एसयूवी को 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT इंजन में बेचा जा सकता है। हालांकि, भारतीय बाजार यह मारुति ब्रेजा वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. यह इंजन 100.6 bhp का अधिकतम पॉवर और 136 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है। साथ ही इसमें मारुति की ब्रेजा की ही तरह सीएनजी विकल्प भी लांच हो सकती है।

Toyota Raize SUV जानिए कब हो सकती लांच ?

हॉकी जानकरी के लिए बतादे टोयोटा ने भारतीय बाजार में Raize का केवल ट्रेडमार्क ही रजिस्टर करवाया है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. कई बार वाहन कंपनियां किसी कार मॉडल को मार्केट में सुरक्षित करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा देती हैं. ऐसे में कार की लॉन्चिंग उस बाजार को लेकर कंपनी की योजनाओं पर निर्भर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें