Toyota Mini Fortuner से पंगा लेने आई Maruti XL6, फीचर्स ऐसे की करेगी चारो खाने चित्त
Maruti XL6 Car: Toyota Mini Fortuner से पंगा लेने आ रही है Maruti XL6, फीचर्स ऐसे की करेगी चारो खाने चित्त ,मारुति सुजुकी ने नई XL6 को दमदार फीचर्स के साथ उतारा, लेकिन क्या 6 सीटों वाली यह कार मार्केट में अपनी नेम से चारो ओर कहर बरपा रही है ।
आपको बता दे की यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 6 सीटों वाली अपनी नई XL6 एमयूवी लॉन्च की है। इसमें कोई नई बात नहीं, क्योंकि हर कंपनी अपने पुराने मॉडल्स को कुछ साल बाद नए फीचर्स और डिजाइन के साथ उतारती है। इसका मकसद उस खास मॉडल की लोकप्रियता को भुनाना होता है। अब ऑटोमोबाइल सेक्टर का मैदान काफी हद तक बदल चुका है ।
Maruti XL6 कीमत और इंजन कैपेसिटी
गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत ₹11.56 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹14.80 लाख से शुरू होती है. गाड़ी में 1462cc का इंजन दिया गया है और यह गाड़ी सिक्स सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है. गाड़ी में पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप ऑफर किया जाता है गाड़ी की बूट स्पेस 209 लीटर की है।
यह भी पड़िए – Creta की दादी याद दिला देगी Tata की ये धमाकेदार कार, कातिल लुक के साथ 26kmpl की माइलेज, जाने कीमत
Maruti XL6 का एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन
XL6 में आपको 17.8cm का बड़ा और बेहतरीन SmartPlay Studio टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करता है. कार का ऑल ब्लैक इंटिरियर और आर्टिफिशियल लेदर का काम इसे प्रीमियम फील देता है. इसके अलावा आपको क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. कार के इंटिरियर में एक चीज आपको जो बेहद पसंद आएगी, वो है AC वेंट्स. इस कार के केबिन में आपको 12 AC वेंट्स मिलते हैं.
मारुति सुजुकी एक्सएल6 सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध हो तथा इसमें 45 लीटर का क्षमता वाला टैंक दिया गया है। एक्सएल6 एमपीवी मैन्युअल वैरिएंट 19.01 किमी/लीटर तथा ऑटोमेटिक वैरिएंट 17.99 किमी/लीटर का माइलेज का दावा करता है।
Maruti XL6 के दमदार फीचर्स
Maruti XL6 कार की राइड क्वालिटी काफी आरामदायक और स्मूथ है. इसके सस्पेंशन गड्ढ़ों में अच्छा काम करते हैं और आपको आगे की सीटों में झटकों का कम ही मालूम पड़ेगा. हालांकि कार के केबिन में थोड़ा ज्यादा साउंड है. कार चलने के मामले में काफी कुछ अर्टिगा जैसी ही है. लेकिन ये आपको SUV के मजे कहीं से नहीं देगी और मारुति ने भी कहा है कि ये लुक और स्टाइलिंग के मामले में ही SUV का फील देती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये सिटी में 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जब कि हाईवे पर ये 16-17kmpl का माइलेज दे सकती है. माइलेज पूरी तरह से आपके ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है.
Maruti के इस कार के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4445mm है, जो कि अर्टिगा से 50mm ज्यादा है. साथ ही कार की चौड़ाई 1775mm है यानी अर्टिगा से 40mm ज्यादा. ऐसे ही कार ऊंचाई भी अर्टिगा से 10mm (1700mm) ज्यादा है. हालांकि दोनों गाड़ियों का व्हील बेस 2470mm का ही है.