KIA Carnival: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के छक्के छुड़ाने आ गयी New Kia Carnival ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस , देखिये लुक और फीचर्स

0
Kia Carnival 1638420543406 1672836643911 1672836643911

KIA Carnival: डिजाइन और फीचर्स (Design and features)

KIA Carnival: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के छक्के छुड़ाने आ गयी New Kia Carnival ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस , देखिये लुक और फीचर्स नई कार्निवल को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और साइज में पहले से बड़ी है। किया ने इस एमपीवी को नई डिजाइन थीम पर बनाया है जिससे ये पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश हो गई है।इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया है। इसका डैशबोर्ड लेआउट नई डिजाइन का है, जिस पर बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और रोटरी ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है।

20221214054804 Kia Carnival rear

यह भी पढ़िए : – वन्दे भारत एक्सप्रेस : सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन होगी यहां जानिए पूरा रूट

KIA Carnival: New Kia Carnival ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस , देखिये लुक और सेफ्टी फीचर्स (Sefty Features)

इस एमपीवी कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

step inside the 2022 kia carnival and discover its classy interior 156859 7

यह भी पढ़िए : – नेपाल क्रिकेटर लामिछाने पर लगा नाबालिग लड़की से रेप का आरोप 3 महीने तक जेल में रहे 20 लाख खर्च कर मिली जमानत

KIA Carnival: New Kia Carnival इंजन (Engine)

चौथी जनरेशन किया कार्निवल में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन (202पीएस/440एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें और भी कई पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है जिसमें वी6 इंजन भी शामिल है।

mobile

KIA Carnival: New Kia Carnival कीमत (Price)

नई किया कार्निवल शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ भारत आती है तो यहां इसकी कीमत 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।भारत में इसको टक्कर देने वाली कार नहीं है ये शानदार लुक के साथ में फीचर्स भी बेहद शानदार दिए है और स्पेस भी काफी अच्छा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें