Toyota ग्राहकों पर गिरा मुसीबतो का पहाड़, 2300 से ज्यादा कारों में आई खराबी, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

Toyota Motor: Toyota ग्राहकों पर गिरा मुसीबतो का पहाड़, 2300 से ज्यादा कारों में आई खराबी, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनी ग्लैंजा हैचबैक की 2,305 यूनिट्स को वापस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इन गाड़ियों में फ्यूल टैंक मोटर में समस्या हो सकती है, जिसके कारण इंजन बंद हो सकता है। टोयोटा प्रभावित गाड़ी मालिकों से संपर्क कर उन्हें गाड़ी मरम्मत के लिए निशुल्क सर्विस सेंटर ले जाने में मदद करेगी।
Toyota Glanza के वेरिएंट
गौर करें तो Glanza फिलहाल चार वेरिएंट E, S, G और V में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। टोयोटा ग्लैंजा की कीमतें 6.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
Toyota Glanza का इंजन
अगर बात करें इंजन पावरट्रेन की तो टोयोटा ग्लैंजा में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक AMT यूनिट मिलती है। इसके अलावा, सीएनजी वेरिएंट भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है।
बता दें कि कंपनी 3 अप्रैल, 2024 को अपनी नई SUV Taisor को पेश करने जा रही है। Maruti Suzuki Fronte पर आधारित Taisor खुद को नई फ्रंट ग्रिल, रिडिजाइन्ड अलॉय व्हील्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर