Citroen eC3 EV : Tiago EV को धूल चटाने आ गयी ये एक चार्ज में 320KM चलने वाली स्पोर्टी कार कीमत सिर्फ इतनी की बुक किये बिना रहा न जाएगा

0
image 339

Citroen eC3 EV : Tiago EV को धूल चटाने आ गयी ये एक चार्ज में 320KM चलने वाली स्पोर्टी कार कीमत सिर्फ इतनी की बुक किये बिना रहा न जाएगा फ्रांस की कार निर्माता Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 लॉन्च कर दी है. इसे पिछले साल पेश किया गया था, और अब इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. कंपनी ने Citroen eC3 EV की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इस ईवी को कुल चार वेरिएंट- लाइव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक में लाया गया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.43 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी इसकी डिलीवरी अगले कुछ दिनों में शुरू कर सकती है. यह कंपनी की सबसे सस्ती कार Citroen C3 का इलेक्ट्रिक अवतार है. 

image 340

यह भी पढ़े : – Bajaj CT 125X माइलेज की रानी नए धाकड़ लुक में, कम कीमत में सुपर फीचर्स के साथ मार्केट में लगाएगी आग

Citroen eC3 EV के हर वेरिएंट की कीमत
Live – 11.50 लाख रुपये
Feel – 12.13 लाख रुपये
Feel Vibe Pack – 12.28 लाख रुपये
Feel Dual Tone Vibe Pack – 12.43 लाख रुपये

image 341

फुल चार्ज में 320KM
Citroen eC3 का सीधा मुकाबला टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV के साथ रहेगा. हालांकि टाटा टियोगा ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज पेश करने का दावा करती है.

यह भी पढ़े : – Mahindra Scorpio राजनेताओ की पहली पसंद Scorpio ने टाटा को अपने दबंग लुक्स और धाकड़ फीचर्स से चटाई धूल

Citroen eC3 EV : Tiago EV को धूल चटाने आ गयी ये एक चार्ज में 320KM चलने वाली स्पोर्टी कार कीमत सिर्फ इतनी की बुक किये बिना रहा न जाएगा

इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस की पीक पावर और 143 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटे की है और यह 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे 57 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. जबकि15A पावर सॉकेट के जरिए बैटरी पैक को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 10.5 घंटे का समय लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें