भारत में गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे लाजवाब जगह, मई-जून में करें मस्ती

0
भारत में गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे लाजवाब जगह, मई-जून में करें मस्ती

मई-जून का महीना बच्चों का सबसे पसंदीदा होता है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज बंद हो जाते हैं और बच्चों की लंबी छुट्टियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग इसी वक्त फैमिली ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. जिनकी प्लानिंग काफी पहले से ही शुरू हो जाती है. क्योंकि गर्मी की छुट्टियां होती हैं, तो घूमने के लिए लोग ठंडे स्थानों को ही चुनते हैं. अगर आप भी इस साल किसी बर्फीले या फिर ठंडे स्थान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां देखें बेहतरीन जगहों के बारे में-

यह भी पढ़े- भारतीय छोरियो को मदहोश करेगा Oneplus का तगड़ा स्मार्टफोन, चकाचक फोटू क्वालिटी के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स

मई-जून की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

कुफरी: दिल्ली की गर्मी से राहत पाने के लिए कुफरी सबसे अच्छी जगह है. यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत नजारों और रोमांचक ट्रैकिंग रास्तों के लिए काफी मशहूर है. अपनी फैमिली के साथ इस खूबसूरत जगह को जरूर घूमें.

कसौली: अगर आप दिल्ली की चिलचिलाती धूप को छोड़कर चारों तरफ हरियाली से घिरे शांत हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो कसौली जाने का प्लान बनाएं. ठंडी हवा और खूबसूरत नजारों के बीच रिलैक्स करना चाहते वालों के लिए ये बेहतरीन जगह है.

रानीखेत: हरे भरे चीड़ के जंगलों का मनमोहक नजारा देखने के लिए रानीखेत घूमने जाएं. उत्तराखंड की कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित ये हिल स्टेशन खासकर नंदा देवी समेत बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियों के लुभावने नजारों के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़े- Jupiter की चटनी बना देंगी Honda की नई Activa 7G, किलर लुक और एडवांस फीचर्स से छोरियो को करेगी मदहोश

नौकुचियाताल: नौकुचियाताल अपनी नौ कोनों वाली झील के लिए जाना जाता है. उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित ये जगह न सिर्फ झील किनारे मौज-मस्ती के लिए, बल्कि बोटिंग, फिशिंग और बर्ड वाचिंग के लिए भी बेहतरीन है.

मुकतेश्वर: उत्तराखंड की कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित मुक्तेश्वर हिमालय की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए बेहतरीन है. ये शांत हिल स्टेशन अपने घने चीड़ के जंगलों और हरे-भरे बगीचों के लिए प्रसिद्ध है. आप गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें