Auto Expo 2023: Tata-Mahindra ने बड़ाई , Hyundai की टेंसन ‘गद्दी’ बचाने के लिए Hyundai चला यह दांव!

0
Global Hyundai Cars

Auto Expo 2023: Tata-Mahindra ने बड़ाई , Hyundai की टेंसन ‘गद्दी’ बचाने के लिए Hyundai चला यह दांव टाटा मोटर्स और महिंद्रा की लगातार बढ़ती पहुंच से हुंडई को टेंशन में डाल दिया है. ऐसे में भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Hyundai Motor India अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी को बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट सालाना करने की तैयारी में है. 

Auto Expo 2023: Tata-Mahindra ने बड़ाई , Hyundai की टेंसन ‘गद्दी’ बचाने के लिए Hyundai चला यह दांव!

5ba406ae 32c5 44f1 95e3 5a13ef8fd38f.HR

यह भी देखिये : – Auto Expo: Mahindra Thar के सबसे सस्ते वेरिएंट में भी फीचर्स की भरमार कीमत 9.99 लाख से शुरू

Auto Expo 2023:  कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा की लगातार बढ़ती पहुंच से हुंडई को टेंशन में डाल दिया है. ऐसे में भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Hyundai Motor India अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी को बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट सालाना करने की तैयारी में है. कंपनी के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा कि हमारा लक्ष्य ऑर्डर के बैकलॉग को कम करना है, क्योंकि सेमीकंडक्टर सप्लाई के मामले में सुधार हो रहा है. 

073349d4ab6cd5861b226a789f98bb78 new hyundai cars chandigarh

यह भी देखिये : – Hyundai Verna 2023: Hyundai की Next Gen. मॉडल Verna जल्द होगा लांच ,लक्ज़री फ़ीचर्स और पैरामैट्रिक ग्रिल वाली स्पोर्टी लुक में मारेंगी धमाकेदार ऐंट्री

Auto Expo 2023:. ऐसे में भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Hyundai Motor India अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी को बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट सालाना करने की तैयारी में है हुंडई माइक्रोचिप की कमी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित कार कंपनियों से एक थी. फिलहाल हुंडई के पास लगभग 1.15 लाख कारों का बैकलॉग ऑर्डर है, जिनमें से अधिकांश क्रेटा और वेन्यू जैसी लोकप्रिय एसयूवी के लिए हैं. ऐसे में प्रोडक्शन कपैसिटी बढ़ाने से 2023 में कंपनी की कारों का वेटिंग पीरियड कम होने के आसार हैं. उन्सू किम ने ऑटो एक्सपो 2023 के मौके पर बताया, ‘‘पिछले साल उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की कमी से जूझ रहा था लेकिन अब स्थिति बेहतर हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें