Tata Nexon EV को Mahindra से टक्कर लेना पड़ा महंगा महिंद्रा ने दिया टाटा को मुँह तोड़ जवाब लोगों को भा गई महिंद्रा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

0
Mahindra-XUV400-vs-Tata-Nexon-EV

Tata Nexon EV को Mahindra से टक्कर लेना पड़ा महंगा महिंद्रा ने दिया टाटा को मुँह तोड़ जवाब लोगों को भा गई महिंद्रा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक (Tata Nexon EV) एसयूवी के दम पर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बादशाहत कायम कर रखी है. लेकिन, महिंद्रा ने अब इस बादशाहत को चैलेंज किया और बाजार में टाटा नेक्सन ईवी के टक्कर की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उतार दी है

Mahindra XUV400 : Tata Nexon EV को Mahindra से टक्कर लेना पड़ा महंगा महिंद्रा ने दिया टाटा को मुँह तोड़ जवाब लोगों को भा गई महिंद्रा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक (Tata Nexon EV) एसयूवी के दम पर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बादशाहत कायम कर रखी है. लेकिन, महिंद्रा ने अब इस बादशाहत को चैलेंज किया और बाजार में टाटा नेक्सन ईवी के टक्कर की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उतार दी है. यह महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400 ) है. बाजार में आते ही यह सुपरहिट हो गई है. इसकी बुकिंग शुरू होने के 5 दिनों के भीतर ही 10000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इसकी बुकिंग 26 जनवरी को शुरू हुई थी.

image 104

यह भी पढ़े : – Toyota ने लांच की 27 किमी का माइलेज देने वाली CNG कार ‘छोटी फॉर्च्यूनर’, कीमत सिर्फ इतनी

Tata Nexon EV को Mahindra से टक्कर लेना पड़ा महंगा महिंद्रा ने दिया टाटा को मुँह तोड़ जवाब लोगों को भा गई महिंद्रा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के ब्रैकेट में है. यह शुरुआती कीमतें हैं और केवल एक्सयूवी400 के प्रत्येक वेरिएंट की पहली 500 बुकिंग के लिए लागू हैं. महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर मार्च 2023 से टॉप-स्पेक महिंद्रा XUV400 EL वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है. दूसरी ओर, लो-स्पेक XUV400 EC वेरिएंट की डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी. कंपनी ने खुलासा किया है कि XUV400 के लिए करीब 4 महीने का वेटिंग पीरियड है.

image 105

यह भी पढ़े : – मीडिल क्लास फैमली वालो के लिए आ गयी सबसे सस्ती Electric Motorcycle , एक बार चार्ज करने पे 135KM चलेगी, 75kmph की टॉप स्पीड

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं. इसके EC वेरिएंट के साथ 34.5kWh और EL वेरिएंट के साथ 39.4kWh बैटरी पैक आता है. बैटरी फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जो 150bhp पावर और 310Nm टार्क जनरेट करता है. यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज मॉडल भी है. XUV400 की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. यह सिंगल चार्ज पर 456km तक की रेंज ऑफर कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें