TATA Nano ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली,इस शानदार फीचर्स ने किया SUV गाड़ियों को किया फेल

0
images28129 1

TATA Nano ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली,इस शानदार फीचर्स ने किया SUV गाड़ियों को फैल

TATA Nano आ रही है मंहगी महंगी SUV से आधी कीमत में लुक और फीचर्स में तो मारुती की Alto भी फ़ैल टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भले ही लखटकिया कार के नाम से फेमस नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, लेकिन यह कार अभी भी ऑफरोड नहीं हुई है. रतन टाटा (Ratan Tata) की इस ड्रीम कार को उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है. जब रतन टाटा को बदले कलेवर में नैनो (Nano EV) डिलीवर हुई, तो वह खुद को सैर पर निकलने से नहीं रोक पाए. रतन टाटा की सबसे फेवरेट ऑडियो में से रक टाटा नैनो।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने लखटकिया कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का रूप दे दिया. कंपनी ने खुद ही इसकी जानकारी LinkedIn पर दी कंपनी ने बताया कि उसके फाउंडर रतन टाटा को न सिर्फ यह कार पसंद आई, बल्कि उन्होंने नैनो ईबी की सवारी का भी आनंद लिया. कंपनी ने कहा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना ‘सुपर प्राउड’ फीलिंग है.कंपनी ने बताया कि उसके फाउंडर रतन टाटा को न सिर्फ यह कार पसंद आई ये EV कार।

यह भी पढ़े – Honda Bike 50 हजार रुपये सस्ती हो गई है ये धांसू बाइक, अब कीमत सिर्फ इतनी!

TATA Nano आ रही है मंहगी महंगी SUV से आधी कीमत में लुक और फीचर्स में तो मारुती की Alto भी फ़ैल इलेक्ट्रा ईवी ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा के साथ नैनो ईवी की एक तस्वीर भी शेयर की है. उस तस्वीर में रतन टाटा नैनो ईबी के साथ शांतनु नायडू भी दिख रहे हैं, जो रतन टाटा के सहयोगी हैं. कंपनी ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है. हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं.

ये हैं Tata Nano EV के फीचर्स

TATA Nano ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली,इस शानदार फीचर्स ने किया SUV गाड़ियों को फैल

28908 nano min 1068x641 1

यह भी पढ़े – ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही 2022 Mahindra Bolero, लुक देख आप भी कहेंगे ‘ओ भाईसाब’

नैनो ईवी की 4 सीटों वाली कार है और इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स का इस कार के बारे में कहना है कि यह रियल कार वाली फील देती है. मॉडर्न ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराने के प्रयास में किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है.रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना ‘सुपर प्राउड’ फीलिंग है .

TATA Nano आ रही है मंहगी महंगी SUV से आधी कीमत में

बेतोड़ 72V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल

TATA Nano आ रही है मंहगी महंगी SUV से आधी कीमत में लुक और फीचर्स में तो मारुती की Alto भी फ़ैल आर्किटेक्चर 72V इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी में 72V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है टिगोर ईवी में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. TATA Nano आ रही है मंहगी महंगी SUV से आधी कीमत में लुक और फीचर्स में तो मारुती की Alto भी फ़ैल कंपनी ने इसके डिजाइन को कुछ मोडिफाई कर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा सर्टिफाइड रेंज 213 किलोमीटर को अचीव कर लिया. ऐसा करने में कंपनी ने पावरट्रेन में कोई फिजिकल बदलाव भी नहीं किया. यह टाटा की सबसे ज्यादा बीकने वाली गाड़ियों में से एक बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें