Tata का कारोबार बंद कर देंगा Mahindra Scorpio का खतरनाक लुक, अपडेटेड फीचर्स और सॉलिड इंजन, देखे कीमत
Tata का कारोबार बंद कर देंगा Mahindra Scorpio का खतरनाक लुक, अपडेटेड फीचर्स और सॉलिड इंजन, देखे कीमत आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑटोसेक्टर में महिंद्रा कंपनी वाहन निर्माता कंपनी में से एक सबसे मशहूर कम्पनी है। भारत के एसयूवी मार्केट में Mahindra Scorpio नाम काफी पसंद किया जाता है. बड़े साइज के चलते यह आपको कंटाप लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है। Mahindra Scorpio में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये आपको Mahindra Scorpio के फीचर्स एयर इंजन के बारे में पूरी जानकारी।
यह भी पढ़े :- हवा में फुर्र फुर्र करके चटक मटक फोटो खीचेंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरे से पापा की परियो को करेगा आकर्षित
Mahindra Scorpio अपडेटेड फीचर्स
इसके फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio में आपको एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी Power Window, सेंटर कंसोल पर स्विच, LED टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे कई सारे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े :- 5G दुनिया में सनसनी मचा रहा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख लड़कियां होगी मदहोश
Mahindra Scorpio शक्तिशाली इंजन
इसके शक्तिशाली इंजन के बारे में बात करे तो Mahindra Scorpio में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है। कंपनी ने यह इंजन Scorpio एन में भी देखने को मिल रहा है। यह इजन 132 पीएस की पावर और 300 NM टॉर्क आउटपुट दिया गया है। Mahindra Scorpio में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है।
Mahindra Scorpio की कीमत
कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio दो वेरिएंट S और S11 में आप खरीद सकते हैं। फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक देखने को मिल जाती है। Mahindra Scorpio बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये देखने को मिल जाती है।