T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को मिला जडेजा जैसा घातक ऑलराउंडर, कप्तान रोहित को जिता देगा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी!

0
1374269 11

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है, जबकि टीम इंडिया अपना पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को खेलेगी। इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि टीम में एक भी शामिल है। वह खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया में रविंद्र जडेजा की तरह घातक साबित होने वाला है। इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में जगह बनाना लगभग तय है। T20 World Cup 2022

जडेजा की कमी पूरी करेगा ये ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण वह इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। छोटे रविंद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल की हालिया फॉर्म काफी अच्छी दिख रही है, ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकते हैं। T20 World Cup 2022

यह भी पढ़िए- 10 विकेट से जिम्बाब्वे को किया धराशाही,शुभमन और धवन की शानदार बल्लेबाजी

th 48

लगातार टीम को जिता रहा मैच 

अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए मैच जीतते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह रवींद्र जडेजा की कमी को पूरा करने का काम कर सकते हैं. अक्षर पटेल किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। T20 World Cup 2022

यह भी पढ़िए- टी-20 में भारत की हुयी बड़ी जित ,टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, सूर्या ने धमाकेदार पारी

टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन

अक्षर पटेल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट, 44 वनडे और 32 टी20 खेले हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं, 44 वनडे में उन्होंने 4.4 की इकॉनमी से 53 विकेट लिए हैं। वहीं, टी20 में अक्षर पटेल ने 7.34 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं। T20 World Cup 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें