T20 World Cup 2022, IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पहले ही मैच से हुआ साफ!

0
1388625 4.4 1 1

T20 World Cup 2022, IND vs NED: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को मात दी, वहीं अब टीम इंडिया दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बावजूद इस टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा. इस खिलाड़ी के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी मुश्किल हो रहा है।

इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल 

टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी, इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेला था। इन दोनों मैचों में धाकड़ के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका नहीं मिला। आपको बता दें कि दीपक हुड्डा पीठ की चोट से उबरकर इस टूर्नामेंट में खेलने आए हैं। उसके लिए आने वाले मैचों में भी प्लेइंग 11 में जगह बनाना नामुमकिन है। T20 World Cup 2022, IND vs NED

इन दो ऑलराउंडरों ने बढ़ाई टेंशन

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम इंडिया की पहली पसंद थे। ये दोनों खिलाड़ी भी हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में दीपक हुड्डा को इस बड़े मैच में बेंच पर बैठना पड़ रहा है. दीपक हुड्डा पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनते जा रहे हैं। T20 World Cup 2022, IND vs NED

यह भी पढ़िए- 10 विकेट से जिम्बाब्वे को किया धराशाही,शुभमन और धवन की शानदार बल्लेबाजी

टीम इंडिया में शानदार आंकड़े

दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. दीपक हुड्डा ने अब तक खेले गए 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं। वहीं, 8 वनडे में दीपक हुड्डा ने 28.2 की औसत से 141 रन बनाए हैं। T20 World Cup 2022, IND vs NED

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़िए- BCCI की इस रिपोर्ट से टीम इंडिया की खुली पोल, ये है भारतीय क्रिकेट का सबसे फिट खिलाड़ी

स्टैंडबाय खिलाड़ी – शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज। T20 World Cup 2022, IND vs NED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें