छत से गिरकर छात्र की मौत,पढ़ाई के साथ करता था नौकरी
छत से गिरकर छात्र की मौत,पढ़ाई के साथ करता था नौकरी
भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में 18 साल का छात्र दूसरी मंजिल से गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतदार है।
अयोध्या नगर में रहने वाला 18 साल का करण उराव ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। पढ़ाई के साथ वह प्राईवेट जॉब भी करता था। घर में कमाने वाला एकलौते करण पर मां और दिव्यांग भाई की जिम्मेदारी थी। शनिवार शाम वह अयोध्या नगर के फेज टू इलाके के एक मकान में काम कर रहा था। तभी काम करते समय वह दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया।साथी कर्मचारी उसे ऑटो से हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के मामा राजेश का आरोप है कि पुलिस और कान्ट्रेक्टकर मिलकर मामले को दबाने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जगह करण गिरा वहां खून का कोई निशान तक नहीं है। साथ ही उसके शरीर पर भी चोट का कोई जख्म नहीं है। इसकी जांच की जानी चाहिए कि मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।
इसी साल की थी 12वीं
18 साल का करण रायसेन जिले के आलमपुर का रहने वाला था। कुछ समय पहले वो पढ़ाई करने के लिए भोपाल आया था। इसी साल उसने 12वीं की परीक्षा पास की है। करण के मामा राजेश ने बताया कि करण उनके पास ही रह रहा था। वह कहता था कि पढ़-लिककर वो एक अच्छी नौकरी करेगा।
थोड़ा पैसा कमाना चाहता हूं, ताकि परिवार की मदद कर सकूं।