Small Business idea मैगी जैसे मसालों का बिजनेस शुरू कर करे छप्पर फाड़ कमाई, जानिए विस्तार में!

0
how to start masala business in hindi

Small Business idea भारत को मसालों का देश कहा जाता है। भारत में मसालों का इतिहास बहुत पुराना है, इसलिए भारतीय मसालों की महक से अंग्रेज भारत की ओर खिंचे चले आते थे। भारतीय खाना मसालों के बिना अधूरा है। मसालों में कई औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे ही मसालों के मिश्रण से मैगी मसाला बनाया जाता है. मैगी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होती है। लेकिन मैगी का स्वाद बढ़ाने में इसके मसालों का बहुत बड़ा रोल होता है. यही वजह थी कि नेस्ले ने अलग से मैगी मसाला लॉन्च किया। अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप मैगी मसाला जैसा मसाला खुद बना सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम मैगी मसाला बनाने के बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Small Business idea

यह भी पढ़िए-Makhana Business Idea आज ही शुरू करें मखाना का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई!

मैगी जैसे मसालों का बिजनेस शुरू कर करे छप्पर फाड़ कमाई, जानिए विस्तार में!

image 178

मसाला के लिए सामग्री
सूखा अदरक पाउडर
छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
प्याज पाउडर
धनिया पाउडर
मेथी पाउडर
मिर्च पाउडर
जीरा चूर्ण
हल्दी पाउडर
सूखे आम का पाउडर
गरम मसाला
काली मिर्च पाउडर
नमक
चीनी
मक्के का आटा
टमाटर पाउडर/टमाटर सूप पाउडर (वैकल्पिक)
पैकेजिंग सामग्री Small Business idea

मसाला नुस्खा
मैगी मसाला जैसा मसाला बनाने की विधि बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले इन सभी मसालों को मिक्सर में पीस लें। – अब जब मसाले अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इन्हें एक बर्तन में निकाल लें. अब आपके मसाले का स्वाद बिल्कुल मैगी मसाले जैसा हो जायेगा. इसके अलावा आप धीरे-धीरे बाजार की मांग के अनुसार अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। क्‍योंकि एक बार इस मसाले का स्‍वाद किसी ने चख लिया तो आपके उत्‍पाद की ब्रांडिंग अपने आप शुरू हो जाएगी। Small Business idea

मसाला पैकेजिंग
आपको बाजार से पेपर बैग के छोटे-छोटे पाउच मिल जाएंगे। जिसमें आप 6-6 ग्राम के हिसाब से मसाला भर दें। बता दें कि बाजार में नेस्ले मैगी मसाला के एक पैकेट की कीमत 5 रुपए है। Small Business idea

कितना लाभ होगा
शुरुआती दिनों में आप मसालों को 4 रुपये प्रति पैकेट और 6 पैकेट 20 रुपये की दर से बेच सकते हैं, जिससे कम कीमत देखकर लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे. अगर लोगों को आपके सस्ते और बेहतरीन मसालों का स्वाद मिल जाएगा तो आपके मसालों की डिमांड अपने आप बढ़ जाएगी। 4 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से अगर आप एक दिन में कुल 1000 पैकेट और एक महीने में 30000 पैकेट बेचते हैं तो आपको 1.20 लाख रुपए की कमाई होगी, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। Small Business idea

यह भी पढ़िए-Wholesale Price Index महंगाई दर घटने के बाद मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबरी, इस न्यूज से RBI भी हुआ गदगद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें