Shubman Gill के सामने लगे ‘सारा सारा’ के नारे, फैंस ने पूछा कौनसी सारा ?
Shubman Gill: के सामने लगे ‘सारा सारा’ के नारे, फैंस ने पूछा कौनसी सारा हैदराबाद में बुधवार को शुभमन गिल की हूंकार पूरी दुनिया ने देखा. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (Double Century) जड़ने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए. इससे पहले भारत को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक पूरा किया है. गिल ने राजीव गांधी स्टेडियम में सिर्फ दोहरा शतक ही नहीं पूरा किया बल्कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 208 रन की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 19 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन की पारी खेली और वह दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 8वें क्रिकेटर बन गए हैं
यह भी देखिये : – Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के बाबा का सच आया सामने स्वीकार की 30 लाख की चुनौती, कहा- दरबार आएं फिर देखें…
Shubman Gill के सामने लगे ‘सारा सारा’ के नारे, फैंस ने पूछा कौनसी सारा ?
Shubman Gill के सामने लगे ‘सारा सारा’ के नारे, फैंस ने पूछा कौनसी सारा दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल पर मीम शेयर होने शुरू होगए और उनके कई पूराने वीडियो भी शेयर होने लगे. गिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें फैंस शुभमन गिल के सामने सारा-सार के नारे लगा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे का है. आपको बता दें कि शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और बॉलिवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से जुड़ चुका है. हाल में उन्हें सारा अली खान के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था
यह भी देखिये : – UP Rape Case: बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया 17 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद को किया आग के हवाले , पुणे में FIR दर्ज
सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते पर कभी भी शुभमन और सारा ने बात नहीं की और न ही इन दोनों को कभी साथ देखा गया. लेकिन सारा के साथ गिल को देखा गया है. ऐसे में फैंस भी कंफ्यूज हो गए कि नारे सारा तेंदुलकर के लिए लग रहे हैं या सारा अली खान के लिए. शुभमन गिल के 208 की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 349 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 337 रन बन सकी