Shri Ram 111 Wheat Variety : पानी की कमी में भी ज्यादा बढ़ती है गेहूं की यह किस्म, इसकी उत्पादन क्षमता देखकर हैरान रह जाएंगे आप

0
new varieties of wheat demo pic 12

Shri Ram 111 Wheat Variety : पानी की कमी में भी ज्यादा बढ़ती है गेहूं की यह किस्म, इसकी उत्पादन क्षमता देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Shri Ram 111 Wheat Variety – देश में अभी रबी का सीजन अपने शुरुआती चरण में है और गेहूं रबी की मुख्य फसलों में से एक है. गेहूं की बुवाई अक्टूबर महीने में शुरु हो जाती है ऐसे में किसानों को बुवाई करने के लिए सही किस्म की जानकारी होना बेहद जरुरी है.

Shri Ram 111 ये गेहूं की एक ऐसी किस्म है जो अन्य किस्मों की तुलना में कम पीना की खपत के साथ ज्यादा उत्पादन देती है. यह मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बोई जाने वाली किस्म है किसी भी दूसरी किस्म से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ ज्यादा उत्पादन देती है. मध्यप्रदेश में अगर गेहूं के उत्पादन को देखा जाए तो 1964-65 में गेहूं का सिर्फ 12.26 मिलियन टन उत्पादन था, लेकिन साल 2019-20 में बढ़कर यह 107.18 मिलियन टन पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़िए – Royal Enfield ने तोडा खुद का ही रिकॉर्ड,Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल, जानें क्या हैं खास

Shri Ram 111 की खासियत

गेहूं की दूसरी किस्मों की तुलना में अच्छी उत्पादक क्षमता के चलते Shri Ram 111 किसानों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसकी खासियत पर अगर गौर की जाए तो इसका दाना बड़ा एवं चमकदार होता है. इसके पेड़ की लंबाई भी अच्छी होती है जिससे इसमें भूसा ज्यादा निकलता है. इन्हीं विशेषताओं के चलते Shri Ram 111 न केवल मध्यप्रदेश के किसानों के बीच में पोपुलर है बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में भी किसानों के बीज में  पोपुलर है.

Shri Ram 111 Wheat Variety पानी की कमी में भी ज्यादा बढ़ती है गेहूं की यह किस्म

बुवाई करने का समय

Shri Ram 111 अगेती और पछेती दोनों तरीके की बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसलिए इसकी बुवाई करना 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच ज्यादा उपयुक्त है.

maxresdefault 2

सिंचाई कितनी करें

ये किस्म अन्य किस्मों की तुलना में कम पानी में होती है, इसलिए इसके लिए 3 से 4 बार पानी देना ठीक रहता है.

फसल पकने का समय

Shri Ram 111 लगभग 105 दिनों में पककर तैयार होने वाली किस्म है. इसके अलावा इसका दाना कठोर और चमकदार होता है.

उत्पादन क्षमता

Shri Ram 111 से होने वाले उत्पादन को अगर देखा जाए तो प्रति एकड़ 26 क्विंटल के हिसाब से होता है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें