KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photo: शादी के बाद सामने आई अथिया शेट्टी और केएल आर राहुल की पहली तस्वीरें, सुनील शेट्टी के घर पर लिये सात फेरे

0
image-19-1024x768

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photo: शादी के बाद सामने आई अथिया शेट्टी और केएल आर राहुल की पहली तस्वीरें, सुनील शेट्टी के घर पर लिये सात फेरे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली अथिया की शादी धूमधाम के साथ 23 जनवरी की शाम को संपन्न हो गई। इस मौके पर यह दोनों बहुत खूबसूरत अंदाज में एक दूसरे के साथ नजर आ रहे थे और इन दोनों को जिस किसी ने भी देखा तब सब का यही मानना था कि यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए प्रतीत हो रहे हैं। सुनील शेट्टी इस मौके पर अपने घर के बाहर मिठाइयां बांटते देखे गए वहीं उनके साथ में उनका बेटा भी मौजूद था जो लोगों का अभिवादन करता हुआ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर देखते-देखते अब सभी लोग सुनील शेट्टी को इस मौके पर बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी इस मौके पर बहुत खूबसूरत तरीके से नजर आ रहे थे।

एक दूसरे के हुए KL Rahul और Athiya Shetty

7e2af312 ce16 4d73 a75a 81b628c139eb

यह भी पढ़े : – Hardik Pandya भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी जो मैदान में उतरते ही भौकाल मचा दे , अपने परिवार के साथ जीते हैं आलीशान जिंदगी

केएल राहुल जो भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं आखिरकार पिछले 4 सालों तक लगातार अथिया शेट्टी के साथ संबंध बनाने के बाद उन्होंने उनके साथ में शादी कर ली। जैसे ही केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अपने लिए आराम मांगा था उसके बाद से ही यह बात तय मानी जाने लगी थी कि अब वह दिन दूर नहीं जब यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ में शादी करेंगे और खुद सुनील शेट्टी ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उनकी बेटी के हाथ 23 जनवरी को पीले होने जा रहे हैं। इस मौके पर जो तस्वीर इन दोनों की सामने आई है वह बहुत खूबसूरत है और आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे का हाथ थामा जिसको देखकर हर कोई बेहद खुश हो गया।

KL Rahul और Athiya Shetty नजर आए एक साथ बेहद खूबसूरत

एक दूसरे के हुए केएल राहुल और अथिया, सात जन्मों के बन गए साथी

यह भी पढ़े : – Umran Malik के पिता सब्जी के ठेले पर सब्जिया बेच कर अपना गुजारा करते थे , आज अपनी फास्ट गेंदबाजी से पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं Umran

साउथ इंडिया स्टाइल में परोसा गया भोजन

अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में साउथ इंडियन चट दिखाई दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिर इस दौरान मेहमानों को केले के पत्तों पर भोजन परोसा गया. खाने में नॉर्थ के साथ-साथ साउथ इंडियन व्यंजनों को भी शामिल किया गया

बारात लेकर पहुंचे केएल राहुल

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक के एल राहुल अपनी दुल्हनिया अथिया शेट्टी संग शादी रचाने के लिए करीब 2.30 बजे बारात लेकर निकले. शादी में परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर डांस भी किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फेरों का मुहुर्त 4.15 मिनट का निकला था दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूजे के हो गए

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photo: शादी के बाद सामने आई अथिया शेट्टी और केएल आर राहुल की पहली तस्वीरें, सुनील शेट्टी के घर पर लिये सात फेरे केएल राहुल और अथिया शेट्टी आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई उसमें यह दोनों सितारे एक दूसरे का साथ पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे और जिस किसी ने भी इन दोनों वर-वधू को एक दूसरे के साथ में देखा तब सब का यही कहना था कि यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए प्रतीत हो रहे हैं। देखते ही देखते अब सभी लोग इन दोनों सितारों को बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह दोनों एक दूसरे के लिए बने हुए हो। इस मौके पर सुनील शेट्टी अपनी बेटी के हाथ पीले करने पर बहुत भावुक नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें