नेपाल क्रिकेटर लामिछाने पर लगा नाबालिग लड़की से रेप का आरोप 3 महीने तक जेल में रहे 20 लाख खर्च कर मिली जमानत

0
83629716 539134916693793 7445211890451928623 n

नेपाल क्रिकेटर लामिछाने पर लगा नाबालिग लड़की से रेप का आरोप 3 महीने तक जेल में रहे 20 लाख खर्च कर मिली जमानत

नेपाल पुलिस ने बताया कि आठ सितंबर 2022 को नेपाल की एक अदालत ने इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान लामिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, क्योंकि एक 17 साल की लड़की ने आरोप लगाया था कि उसने काठमांडू में होटल में कमरे में उसका बलात्कार किया. अदालत के सूत्रों के अनुसार पाटन उच्च न्यायालय ने 20 लाख रुपये की जमानत पर लामिछाने को रिहा करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि लामिछाने को अक्टूबर में हिरासत में लिया गया थानेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप लगे थे. उन्हें 3 महीने के बाद जमानत मिल गई है

यह भी देखिये : – क्या कियारा आडवाणी पर है सिद्धार्थ मल्होत्रा को शक? सिद्धार्थ मल्होत्रा जासूस बनकर रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा पर नजर रखना चाहते हैं जानिये पूरी खबर

mq7dn1k sandeep lamichhane

3 महीने तक जेल में रहे लामिछाने 20 लाख खर्च कर मिली जमान

नेपाल क्रिकेटर लामिछाने न्यायाधीश ध्रुवराज नंदा और रमेश धाकल की संयुक्त पीठ ने पूर्व आईपीएल खिलाड़ी लामिछाने को 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा करते हुए काठमांडू जिला अदालत के आदेश को पलटा. नाबालिग लड़की ने पांच सितंबर के पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि इस क्रिकेट स्टार ने उसका बलात्कार किया.  इसके बाद लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को जिला अदालत के आदेश पर जांच के लिए हिरासत में भेजा गया था

यह भी देखिये : – गाय के गोबर का खाद तो सुना ही होगा ,गाय के गोबर से चलने वाला दुनिया का पहला ट्रैक्टर T7 भी देख लीजिये

नेपाल क्रिकेटर लामिछाने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का बने थे हिस्सा 

अक्टूबर में लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच के प्रत्येक चरण में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को दोषमुक्त साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में अदालत ने अंतिम आदेश तक लामिछाने को देश से बाहर जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. लेग स्पिनर लामिछाने नेपाल के सबसे हाई प्रोफाइल क्रिकेटर हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर थे. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया था
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें