ROYAL ENFIELD ने लॉन्च की पहाड़ों पर घोड़े की तरह दौड़ने वाली SUPER METEOR 650 बाइक, लुक पर हार जाओगे दिल
Royal Enfield Super Meteor 650: ROYAL ENFIELD ने लॉन्च की पहाड़ों पर घोड़े की तरह दौड़ने वाली SUPER METEOR 650 बाइक, लुक पर हार जाओगे दिल ,जानी मानी बुलेट और बाइक कंपनी Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अववेटे बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। जैसे ही Royal Enfield Super Meteor 650 लॉन्च हुई वैसे ही इस फीचर्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी सर्च होने लगे। इसके साथ ग्राहक इसकी बुकिंग को लेकर भी काफी उत्सुक हैं। आपको बता दे, Super Meteor 650 एक स्पोर्स बाइक है। जिसे लंबे सफर और पहाड़ों पर आराम से दौड़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Tata punch की बढ़ गयी टेंशन Hyundai ला रही ये धमाकेदार एसयूवी कार
ROYAL ENFIELD ने लॉन्च किये 3 वेरियंट और कीमत
ROYAL ENFIELD ASTRAL- 3.48 लाख रुपये
ROYAL ENFIELD INTERSELLAR- 3.63 लाख रुपये
ROYAL ENFIELD CELESTIAL- 3.78 लाख रुपये
Royal Enfield Super Meteor 650 के फीचर्स
इंजन | 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन |
टॉप मॉडल | Celestial |
फीचर्स | विंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट और पिलियन बैकरेस्ट |
गियरबॉक्स | 6 गियरबॉक्स |
टार्क | बाइक को 47 बीएचपी और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क |
फ्यूल टैंक | 15.7 लीटर |
कलर | रेड, सेलेस्टियल ब्लू, इंटरस्टैलर ग्रीन, इंटरस्टैलर ग्रे, एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू और एस्ट्रल ग्रीन |
स्मार्ट फीचर | लो स्लंग सीट्स, 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी हैडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्रिपन नेविगेशन |
ब्रेक | 320 मिमी के फ्रंट और 300 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक |
यह भी पढ़े – Ola के छक्के छुड़ाने के लिए इस कंपनी फेका अपना फासा 85 हजार से कम कीमत के लाएंगे Electric Scooters
Royal Enfield Super Meteor 650 में क्या है खास?
आपको बता दें, इस Royal Enfield बाइक को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। सुपर मीटियोर 650 और मीटियोर 650 टूअर बाइक इन दोनों की कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके पावरफुल इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक में छह गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके ब्रेक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।