Rooh Afza पाकिस्तान में बना रूह आफजा नाम का शरबत अंधाधुंध बिक रहा, दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक कही आपने तो नहीं खरीदा
Rooh Afza पाकिस्तान में रूह आफजा नाम से बना शरबत अंधाधुंध बिक रहा, गर्मियों में ठंडक का अहसास पाने के लिए अक्सर लोग भारतीय घरों में ‘रूह अफजा’ पीते हैं। दादी-नानी के जमाने से चली आ रही इस सॉफ्ट ड्रिंक का क्रेज आज भी युवाओं में बरकरार है। भारत में यह उत्पाद हमदर्द कंपनी का है। हाल ही में पता चला कि पाकिस्तान में बना शरबत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ‘रूह अफजा’ के नाम से बेचा जा रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने अमेजन पर ‘रूह अफजा’ ब्रांड के तहत पाकिस्तान में बना शरबत बेचने पर रोक लगा दी है।
Rooh Afza
भारत में सहानुभूति का ब्रांड ‘रूह अफजा’
आपको बता दें कि यह ‘रूह अफजा’ भारत में हमदर्द कंपनी के स्वामित्व वाला ब्रांड है। अदालत का यह फैसला हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) की उस शिकायत के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में निर्मित शरबत भारत में कंपनी के ब्रांड नाम से बेचा जा रहा है। हाई कोर्ट ने हमदर्द के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1907 में ‘रूह अफजा’ के प्रतीक को अपनाया था। Rooh Afza
200 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक बिक्री
कंपनी इस ब्रांड नाम से सालाना 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के उत्पाद बेचती है। न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि यदि कोई अन्य मामला वादी (हमदर्द) के ‘रूह अफजा’ चिह्न का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो इसे अमेज़न इंडिया के संज्ञान में लाया जाएगा और इसे सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश) के पास भेजा जाएगा। और डिजिटल मीडिया) आचार संहिता) कानून के अनुसार हटा दी जाएगी। Rooh Afza
यह भी पढ़िए-Chili Variety मिर्च की अनोखी किस्म विकसित, खाने के साथ लिपस्टिक बनाने में भी किया जायगा इसका उपयोग
अदालत का आदेश हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) और हमदर्द दवाखाना द्वारा दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे पर आया है। वादी ने दावा किया कि गोल्डन लीफ नाम की एक कंपनी अमेज़न इंडिया पर ‘रूह अफज़ा’ ट्रेड मार्क के तहत अपने उत्पाद बेच रही थी। वादी ने यह भी कहा कि उसके द्वारा तीन विक्रेताओं से अमेज़न प्लेटफॉर्म के माध्यम से तीन खरीदारी की गई और सभी अवसरों पर उत्पाद को हमदर्द लैबोरेटरीज (वक्फ) पाकिस्तान द्वारा निर्मित किए जाने का दावा किया गया। Rooh Afza