रावण ने किया पलटवार : आंधी और तेज हवा के चलते पुतला हुआ युवक पर धराशाही,मौत

0
Ravana Dahan program 2 1024x614 1

रावण ने किया पलटवार : आंधी और तेज हवा के चलते पुतला हुआ युवक पर धराशाही,मौत

कन्नौद। रावण ने किया पलटवार बुधवार को कन्नौद में तेज हवा और आंधी के चलते दहन से पहले रावण का पुतला गिरने से निर्माणकर्ता मुबारिक पठान घायल हो गया था। जिसके कन्नौद में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया। इंदौर में इलाज के दौरान गुरुवार को मुबारिक की मौत हो गयी।

आंधी और तेज हवा के चलते पुतला हुआ युवक पर हुआ धराशाही

मिली जानकारी के अनुसार सतवास निवासी मुबारिक की 6 बेटियां और एक मंदबुद्धि बालक है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। जिसके चलते इंदौर के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिवार जब निजी अस्पताल द्वारा थमाए गए बिल का भुगतान नहीं कर पाया तो अस्पताल ने शव परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया। उसके बाद कन्नौद के पार्षद फारुख केलेवाले और इंदौर निवासी राजू तिवारी (कन्नौद वाले) ने परिजनों को आर्थिक सहयोग के साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था भी करवाई और परिवार की अगले एक वर्ष की राशन सामग्री की व्यवस्था करने का वादा भी किया।

रावण ने किया पलटवार : आंधी और तेज हवा के चलते पुतला हुआ युवक पर हुआ धराशाही

विजयादशमी पर्व पर नगर परिषद द्वारा यात्रा मैदान पर रावण दहन के कार्यक्रम के पूर्व सतवास के कलाकार मुबारिक पठान द्वारा रावण को तैयार किया जा रहा था। दोपहर में अचानक चली तेज हवा और आंधी से रावण का पुतला नीचे गिर गया। जिससे मुबारिक काफी चोंटे आई। मुबारिक को पहले सिविल अस्पताल कन्नौद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें