Ratlam Election Result – बीजेपी,पड़ी कांग्रेस पर भारी, पार्षद से मेयर बनने तक का सफर ,खुसी का माहौल
Ratlam Election Result – बीजेपी,पड़ी कांग्रेस पर भारी, पार्षद से मेयर बनने तक का सफर ,खुसी का माहौल |
रतलाम। नगर सरकार के नए महापौर और पार्षदों की तस्वीर साफ हो गई है। नगर निगम में बीजेपी की सरकार बन गई है। यहां हुए चुनाव में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी मयंक जाट को 8608 मतों से पराजित किया है। इस तरह प्रहलाद पटेल विजयी घोषित किए गए। जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशी सहित पार्टी के कार्कर्ताओं में खुसी का माहौल है। लोगों ने गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। कांग्रेस के मयंक जाट दूसरे स्थान पर रहे। कांटे की टक्कर में बीजेपी का महापौर बन गया है। नगर निगम के कुल 30 वार्डो में भाजपा के पार्षद, कांग्रेस के 15 और 4 निर्दलीय जीते हैं |
बता दें कि निकाय चुनाव के लिए 13 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इसमें 214337 मतदाताओं में 150073 यानी 70.02 प्रतिशत ने वोट डाला था। वार्ड 30 के निर्विरोध भाजपा के पाले में जाने के बाद अब चुनावी रण में पार्षद के 154 और महापौर के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच हुआ।