Rang Panchami के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, सारी मनोकामना हो जायेगी पूरी
Rang Panchami के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, सारी मनोकामना हो जायेगी पूरी आज रंग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन रंग खेलने के अलावा पूजा-पाठ और कुछ उपाय करने के लिहाज से भी बहुत अच्छा है. आज के दिन किए गए उपाय मनचाही मुराद पूरी कर देते हैं.
Rang Panchami ke Upay: Rang Panchami के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, सारी मनोकामना हो जायेगी पूरी होली के बाद रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी पर रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता होली खेलने के लिए धरती पर आते हैं. लिहाजा यह दिन भगवान का आर्शीवाद पाने के लिए बहुत खास होता है. रंग पंचमी के दिन किए गए पूजा-उपाय बहुत शुभ फल देते हैं. साथ ही यह दिन कुंडली के ग्रह-दोषों को दूर करने के लिए भी बहुत अहम होता है. आइए जानते हैं आज रंग पंचमी पर पूजा और उपाय करने का शुभ मुहूर्त.
यह भी पढ़े : – Hero Splendor Pro का एकदम प्यारा पीस शानदार डिजाइन और अट्रैक्टिव के साथ मिल रहा चन्द रुपयों में,अब Bullet की होगी छुट्टी
Rang Panchami के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, सारी मनोकामना हो जायेगी पूरी
पति-पत्नी के बीच मधुर संबंधों के लिए
शास्त्रों के अनुसार अगर रंग पंचमी पर राधा-कृष्ण की पूजा की जाए और उनके नामों का कीर्तन किया जाए, तो पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध बनते हैं. इसी वजह से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंग पंचमी के दिन राधा-कृष्ण भगवान की पूजा करने की सलाह दी जाती है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास आने लगती है.
यह भी पढ़े : – Crime News : MP के सिवनी में 20 साल के लड़के ने हैवानियत की सारी हदे पार कर 5 साल बड़ी नर्स का रास्ता रोक कर जंगल में किया रेप
समस्त कष्टों से मुक्ति के लिए
अगर आपके जीवन में कोई ऐसा संकट है, जिससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं और वो आसानी से दूर नहीं हो रहा है, तो रंग पंचमी के दिन राम रक्षा स्त्रोत का 1100 बार पाठ करें. इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा करने से और उन्हें गुड़ चने का भोग लगाने से व्यक्ति को हर प्रकार के संकट से मुक्ति मिलती है.
रंग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पंचमी तिथि कल 11 मार्च की रात 10 बजकर 05 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 12 मार्च की रात 10 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. लिहाजा उदयातिथि के अनुसार आज रंग पंचमी मनाई जाएगी. रंग पंचमी पर पूजा का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:07 बजे से लेकर 12:55 बजे तक और विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 बजे से लेकर 03:17 बजे तक रहेगा. रंग पंचमी की पूजा के लिए ये दोनों ही मुहूर्त अच्छे हैं.
रंग पंचमी पर धन प्राप्ति के लिए उपाय
रंग पंचमी के दिन कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मी-नारायण की तस्वीर घर की उत्तर दिशा में स्थापित कर लें. फिर विधि-विधान से तांबे के पात्र में जल भरकर कलश रखें. उस पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को गुलाब के फूल अर्पित करें. फिर मिश्री का भोग लगाएं. आखिर में पात्र में रखा जल पूरे घर में छिड़क दें. कुछ ही समय में घर में धन की आवक बढ़ जाएगी.