Rakesh Jhunjhunwala : नही रहे शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला,कोन होगा झुनझुनवाला एम्पायर को संभालने वाला?

0
images 14

Rakesh Jhunjhunwala : नही रहे शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला,कोन होगा झुनझुनवाला एम्पायर को संभालने वाला?

राकेश झुनझुनवाला को आजकल हर कोई जानता है और शेयर बाजार से जुड़ा हर शख्स जानता है कि राकेश झुनझुनवाला क्या है लेकिन अभी एक बुरी खबर आई है जो कहती है कि राकेश झुनझुनवाला इस दुनिया में नहीं रहे। वह 62 वर्ष के थे। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। उन्हें भारत का ‘वॉरेन बफे’ कहा जाता था। उनके आकस्मिक निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। उन्होंने हाल ही में अपनी एयरलाइन सेवा ‘अकासा एयर’ लॉन्च की है। अकासा एयर के एक सूत्र ने राकेश झुनझुनवाल की मौत की खबर की पुष्टि की।

झुनझुनवाला का कई कंपनियों में निवेश है। फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनकी 440वीं रैंक है। उनकी नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर यानी करीब 46 हजार करोड़ रुपए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या झुनझुनवाला के चले जाने से एयरलाइन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा?

आगे उनके एम्पायर को कौन संभालेगा?

राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा साम्राज्य छोड़ गए हैं। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटे आर्यमान और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपए है।

अकासा एयर में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कुल हिस्‍सेदारी 40% से ज्यादा है। स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस में भी वो प्रमोटर है। जून क्वार्टर में इसमें उनकी हिस्सेदारी करीब 17.46% थी। ऐसे में अब उनकी पत्नी पर इस साम्राज्य को संभालने की पूरी जिम्मेदारी आ गई है। वो अपने बच्चों के साथ मिलकर अब इसे संभालेंगी। झुनझुनवाला के चले जाने से उनके एयरलाइन और अन्य बिजनेस को अब बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

13 मंजिला घर बना रहे थे झुनझुनवाला2013 में, झुनझुनवाला ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से मालाबार हिल में रिजवे अपार्टमेंट की 12 यूनिट में से 6 को 176 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाद में 2017 में, उन्होंने HSBC बैंक से 195 करोड़ रुपए में इमारत में अन्य 6 अपार्टमेंट खरीदे। उन्होंने 2021 में पुरानी बिल्डिंग को गिराकर अपने नए 70000 वर्ग फुट में 13 मंजिला घर का निर्माण शुरू किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें