Railway Latest Update: साल खत्म होने से पहले रेलवे को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!
Railway Latest Update: रेलवे को भारत में परिवहन का एक महत्वपूर्ण और बेहतरीन साधन माना जाता है। रेलवे से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। वहीं, रेलवे के जरिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना काफी सुविधाजनक होता है। वहीं, रेलवे यात्रा के अलावा बिजनेस का भी एक बेहतर साधन है। रेलवे द्वारा माल को अन्य स्थानों पर पहुँचाने से व्यापारियों की लागत में काफी कमी आती है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेलवे को लेकर एक ऐलान किया है। इसका फायदा व्यापारियों को मिलने वाला है।
Railway Latest Update
साल खत्म होने से पहले रेलवे को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!
व्यापारियों को लाभ
दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी त्रिपुरा पहुंचे थे. जहां पीएम मोदी ने कई खास बातें बताईं. इनमें से पीएम मोदी की एक बात रेलवे से भी जुड़ी थी, जिसका असर रेलवे के जरिए कारोबार करने वाले कारोबारियों पर पड़ने वाला है. पीएम मोदी ने बताया कि अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन व्यापार का नया रास्ता खोलने के लिए काफी अहम साबित होने वाली है. जिससे व्यापारियों को भरपूर लाभ मिलने वाला है। Railway Latest Update
त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) December 18, 2022
इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यामांर हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है
-पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Ojd2yirl5U
व्यापार खुल जाएगा
त्रिपुरा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘अब त्रिपुरा के जरिए नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का गेटवे भी बनाया जा रहा है. अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन से कारोबार का नया रास्ता खुलेगा। इसी तरह भारत, थाईलैंड, म्यांमार हाईवे रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट भी दूसरे देशों के साथ संबंधों का गेटवे बन रहा है। Railway Latest Update
कई योजनाओं का उद्घाटन
इसके साथ ही त्रिपुरा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे। Railway Latest Update