Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुस खबरी होली को भोपाल से ये विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी
Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुस खबरी होली को भोपाल से ये विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी होली पर अपने गृहनगर जाने के इच्छुक यात्रियों की सहूलियत के लिए भोपाल, रानी कमलापति व संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से कुछ शुरू हो चुकी हैं तो कुछ जल्द चलेंगी.
Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुस खबरी होली को भोपाल से ये विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी
Bhopal Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुस खबरी होली को भोपाल से ये विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी होली पर अपने गृहनगर जाने के इच्छुक यात्रियों की सहूलियत के लिए भोपाल, रानी कमलापति व संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से छह विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं तो कुछ आने वाली अलग-अलग तारीखों से चलेंगी. इनके चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे ने यह निर्णय रोजाना चलने वाली ट्रेनों में नो रूम व वेटिंग की स्थिति को देखते हुए लिया है.
यह भी पढ़े : – Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी…’
भोपाल रेल मंडल के अलावा दूसरे मंडलों ने भी विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो भोपाल मंडल के भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर व बीना स्टेशन से होकर गुजर रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES), रेल सुविधा नंबर 139 अथवा रेलवे के पूछताछ काउंटरों पर जाकर जानकारी ले लें. टिकट बुक कराते समय भी इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में खोजना होगा, क्योंकि रेलवे ने इन्हें चुनिंदा तारीखों में ही चलाने का निर्णय लिया है.
Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुस खबरी होली को भोपाल से ये विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी
ये हैं विशेष ट्रेनें
02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन रविवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे विदिशा के रास्ते रात 12.20 बजे बीना पहुंचेगी. यहां से सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर कटनी मुड़वारा होते हुए रात 1.55 बजे बीना और सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष ट्रेन 10 व 17 मार्च को डा. आंबेडकर नगर स्टेशन से तड़के 5.05 बजे चलकर सुबह 8.28 बजे संत हिरदाराम नगर से होकर सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना स्टेशन होते हुए अगले दिन तड़के चार पटना स्टेशन पहुंचेगी.
09344 पटना- डा. आंबेडकर नगर होली विशेष ट्रेन 11 व 18 मार्च को पटना स्टेशन से सुबह 7.20 बजे चलकर सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर स्टेशन होते हुए रात 1.53 बजे संत हिरदाराम नगर और तड़के 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी.
02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार व 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे चलकर नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार व 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे चलकर, सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया के रास्ते अगले दिन तड़के चार इटारसी और सुबह 5.50 बजे
रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
हरदा में इस ट्रेन का विशेष ठहराव
ट्रेन संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले छह माह तक हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चल रही है. यह रात 2.21 बजे हरदा स्टेशन पहुंचती है