Punch की डिमांड कम कर देंगा Nissan की दमदार SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे क्वालिटी फीचर्स
6 लाख में Punch से लाख गुणा बेहतर है ये धांसू SUV, चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे क्वालिटी फीचर्स मार्केट में प्रीमियम लुक कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और ग्राहकों की इसी डिमांड को नजर में रखते हुए Nissan ने अपनी प्रीमियम लुक कार को मार्केट में अपडेट कर पेश किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है जिसका नाम Nissan Magnite आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में….
यह भी पढ़े :- Punch की मुश्किलें बढ़ा देंगी Hyundai की धांसू SUV दमदार इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स देखे कीमत
Table of Contents
New Nissan Magnite के क्वालिटी फीचर्स
Nissan Magnite के स्टैंडर फीचर्स इतने ज्यादा शानदार है की लोग इसके दीवाने हो गए है वही इस कार में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले,पावर स्टीयरिंग,पावर विंडोफ्रंट, ABS, AC, ड्यूल एयरबैग, स्वचालित जलवायु नियंत्रक, फॉग लैंप, संगीत सुनंने के लिए JBL साउंड सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे स्टैंडर फीचर्स मिलते है।
यह भी पढ़े :- iPhone की स्माइल छीन लेंगा Oppo का धांसू 5G स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘Mind Blowing Pic ‘
New Nissan Magnite का दमदार इंजन
Nissan Magnite में मिलने वाले पॉवर फुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको शक्तिशाली इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में दमदार साबित होता है वही इसमें इंजन के तौर पर 999 cc का 1 B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 72 ps की शक्ति और 96Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ये दमदार इंजन मैनुअल और Automatic ट्रांसमिशन में आता है जो की 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।
New Nissan Magnite की किफायती कीमत
Nissan Magnite की किफायती कीमत की बात करे तो ये इस कार की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.02 लाख रूपए तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, से होता है।