PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का देहांत, पीएम मोदी ने किया ट्वीट ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’!
PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी नहीं रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा था, ईश्वर के चरणों में गौरवशाली शताब्दी… माँ में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, एक निःस्वार्थ कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन समाहित है। जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला था, तब उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि समझदारी से काम लो और जीवन को पवित्रता से जियो।
PM Modi Mother Death
यह भी पढ़िए-PM Kisan: नए साल से पहले 14 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने खुद किया इसका ऐलान!
जानकारी के मुताबिक 99 वर्षीय हीराबा का आज सुबह निधन हो गया। यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”हीराबा मोदी का शुक्रवार (30 दिसंबर) साढ़े तीन बजे (सुबह) इलाज के दौरान निधन हो गया. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आज का पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की माताजी पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों की मिसाल थे पूज्य हीराबा। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। PM Modi Mother Death
We thank everyone for their prayers in these tough times. It is our humble request to everyone to keep the departed soul in their thoughts and continue with their pre decided schedule and commitments. That would be a befitting tribute to Hiraba: PM Modi family Sources https://t.co/BHfAOASg48
— ANI (@ANI) December 30, 2022
हीराब के 5 बेटे और 1 बेटी है
सोमा मोदी, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग अधिकारी
पंकज मोदी, गुजरात सूचना विभाग के अधिकारी
अमृत मोदी, सेवानिवृत्त लेथ मशीन ऑपरेटर
सस्ते अनाज के व्यापारी प्रह्लाद मोदी
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
वसंतीबेन हसमुखभाई मोदी PM Modi Mother Death
प्रधानमंत्री और मां हीराबा से जुड़ी कुछ यादें
जब प्रधानमंत्री पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो हीराबा ने उनसे कहा कि वह (पीएम मोदी) किसी से एक रुपया नहीं लेंगे। 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को एक साड़ी गिफ्ट की थी। इसके बदले में नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ की मां को शॉल भेंट किया। 2016 में हीरा बा ने प्रधानमंत्री के दिल्ली रेसकोर्स हाउस का दौरा किया था। 2019 में 99 साल की उम्र में उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था। PM Modi Mother Death
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi carries the mortal remains of his late mother Heeraben Modi who passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/CWcHm2C6xQ
— ANI (@ANI) December 30, 2022
पीएम मोदी की मां का बहुमुखी जीवन था
जून में प्रधानमंत्री मोदी ने हीरा बा के पैर धोकर और उनका आशीर्वाद लेकर उनका 100वां जन्मदिन मनाया था. साथ ही 4 दिसंबर 2022 को रात 9 बजे प्रधानमंत्री ने मां हीरा बा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
हीराबा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी
बता दें कि हीराबेन मोदी (99 साल) की तबीयत बुधवार सुबह बिगड़ी थी। उन्हें तुरंत अहमदाबाद के यूएन मेहता सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में दिल्ली से सीधे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। माताजी का हालचाल पूछने के लिए वे यहां डेढ़ घंटे रुके और तबीयत में सुधार होने पर शाम को दिल्ली लौट आए। बता दें कि हीराबा ने इसी साल जून में ही अपना 100वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। पीएम मोदी ने अपने 100वें जन्मदिन पर एक खास लेटर भी लिखा। PM Modi Mother Death
हीराबा संघर्षों को चुनौती देती रहीं
हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को पालनपुर में हुआ था। उनकी शादी कम उम्र में दामोदरदास मूलचंदभाई मोदी से हुई थी। दामोदरदास मोदी के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। दामोदरदास मोदी का बीमारी के कारण निधन हो गया। बाद में वह अपने बेटे पंकज मोदी के घर गांधीनगर के सेक्टर 22 स्थित जी टाइप सरकारी क्वार्टर में रहने लगी. जिसके बाद साल 2015-16 में वह अपने बेटे पंकज मोदी के साथ वृंदावन बंगला रायसन में रहने लगी।
घर की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें कभी पढ़ने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन वह अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए दूसरों के घरों में काम करने को भी तैयार हो गई। फीस भरने के लिए उन्होंने कभी किसी से पैसे उधार नहीं लिए। हीराबा चाहती थी कि उसके सभी बच्चे पढ़-लिखकर शिक्षित हों। PM Modi Mother Death