PM Kisan 13th Instalment पीएम किसान की किस्त से पहले किसानों के लिए सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी, बिना गारंटी के मिलेगा कर्ज!

0
831468d892745a5477714b1855bcdf091665456857459279 original

PM Kisan 13th Instalment अगर आप खुद किसान हैं या अपने घर पर खेती करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। जी हां, पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए 13वीं किस्त आने से पहले ही अच्छी खबर है। नई खुशखबरी के तहत अब पैसे के अभाव में किसी भी किसान का कोई काम नहीं रुकेगा. दरअसल, एग्रीकल्चर टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज और फिनटेक कंपनी विवृति कैपिटल के बीच एक करार हुआ है।

PM Kisan 13th Instalment

यह भी पढ़िए-PM Fasal Bima Scheme सब्जियों की फसल का भी होगा अब बीमा, किसान भाइयों आप इस आसान तरीके से कर सकते हैं आवेदन!

100 करोड़ रुपए का कर्ज देने का लक्ष्य
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत किसान, कृषि व्यापारी और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बिना किसी गारंटी के दो करोड़ रुपए तक का कर्ज ले सकेंगे। ओरिगो कमोडिटीज की ओर से कहा गया कि कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मार्च 2023 तक 100 करोड़ रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य रखा है. गुरुग्राम स्थित ओरिगो कमोडिटीज एक एग्री-फिनटेक कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी।

ग्राहक खोज में भी मदद करेगा
ओरिगो कमोडिटी सप्लाई चेन पोस्ट-फसल प्रबंधन, व्यापार और वित्त से संबंधित है। कंपनी की जीएस (कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सान्या अग्रवाल ने कहा कि किसानों, व्यापारियों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को बिना किसी गारंटी के कर्ज मुहैया कराने के लिए विवृति कैपिटल के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा कंपनी किसानों और व्यापारियों को कृषि उपज के लिए ग्राहक तलाशने में भी मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि ओरिगो कमोडिटीज कृषि उपज की गुणवत्ता की भी जांच करेगी। किसानों को 16 से 17 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि ओरिगो ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कृषि उत्पादकों और बैंकों के बीच माध्यम के तौर पर करेगा।

यह भी पढ़िए-Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 : प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23 में कही शामिल तो नहीं आपका भी नाम !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें