यूजर्स को होगी अब आसानी Paytm ने FASTag को लेकर लिया बड़ा फैसला

यूजर्स को होगी अब आसानी Paytm ने FASTag को लेकर लिया बड़ा फैसला अच्छी खबर! पेटीएम यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब आप सीधे अपने पेटीएम ऐप से Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। पेटीएम के इस नए फीचर से यूजर्स कहीं से भी, कभी भी Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। यही नहीं, पेटीएम यूजर्स अब ऐप पर HDFC बैंक से नया Fastag भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़िए-कंटाप लुक से जवान लड़को का दिल जितने आयी नई Maruti Baleno देखे दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स
बता दें कि देश में सभी फोर-व्हीलर और कुछ खास गाड़ियों के लिए Fastag लगाना अनिवार्य है। Fastag एक दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला टैग होता है, जिसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और ये रेडियो-फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का इस्तेमाल करता है। जब भी कोई गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है, तो Fastag से तुरंत टोल शुल्क कट जाता है। Fastag आने के बाद से टोल भुगतान काफी आसान हो गया है।
पेटीएम ऐप पर Fastag कैसे रिचार्ज करें
- सबसे पहले पेटीएम में ‘बिल पेमेंट्स’ सेक्शन में जाएं और वहां ‘FASTag रिचार्ज’ का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद अपना Fastag जारी करने वाले बैंक को चुनें। यहां आपको IDFC First Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, State Bank of India, AU Bank, Airtel Payments Bank, Axis Bank, Bandhan Bank, Bank of Baroda, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Equitas Small Finance Bank, Federal Bank, IDBI Bank, IOB Fastag, Indian Bank, Indian Highways Management Company, IndusInd Bank, Karnataka Bank, UCO Bank, The South Indian Bank Ltd, Union Bank of India सहित कई अन्य बैंकों के विकल्प दिखाई देंगे।
- अब अपने Fastag से जुड़े वाहन नंबर को दर्ज करें और ‘आगे बढ़ें’ पर टैप करें।
- इसके बाद जानकारी की पुष्टि करें और रीचार्ज राशि डालें।
- अंत में पेमेंट पूरा करने के लिए ‘प्रोसीड टू पे’ ऑप्शन पर टैप करें।
रिचार्ज प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद राशि आपके Fastag खाते में तुरंत अपडेट हो जाएगी।
यह भी पढ़िए-Innova के होश ठिकाने लगा देंगी Mahindra की मछली आकार MUV, ज्यादा माइलेज में फीचर्स भी झन्नाटेदार
पेटम ऐप पर HDFC Bank FASTag कैसे खरीदें
- सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें और फिर ‘Buy HDFC FASTag’ सर्च करें और इस विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद ग्राहक और वाहन का विवरण दर्ज करें।
- पेमेंट कर दें और फिर HDFC FASTag आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
पेटीएम बताता है कि पेटीएम ऐप से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे UPI ट्रांजैक्शन, QR कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन पेमेंट्स ठीक तरह से काम कर रही हैं।